WB Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 8 मई को होगा जारी; जानें डाउनलोड प्रक्रिया, समय

WB Board 12th Result 2024 जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 27, 2024 | 10:20 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, डबल्यूबीसीएचएसई 8 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्र दोपहर 3 बजे से विशिष्ट वेबसाइटों पर अपना परिणाम देख/डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी परिषद के 4 क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रों से 10 मई से सुबह 10 बजे तक उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा, बोर्ड ने संस्थानों के प्रभारी प्रमुखों/शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे अपने संबंधित छात्रों के बीच मार्कशीट और प्रमाणपत्र निश्चित रूप से उसी दिन यानी 10 मई को वितरित करें, क्योंकि उसी दिन से पीपीएस/पीपीआर आवेदन पोर्टल भी सक्रिय हो जाएगा। बोर्ड पहले ही 10वीं रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर चुका है।

Also readWBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2 मई को होगा जारी, बोर्ड ने जारी की प्रेस रिलीज

WBCHSE 12th Result 2024: ऐसे करें परिणाम की जांच

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके WBCHSE 12वीं परिणाम 2024 जारी होने के बाद आसानी से देख सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'WBCHSE 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें।
  • एक नए पृष्ठ पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि (डीओबी) दर्ज करें।
  • अपना विवरण दर्ज करें और 'एंटर' पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • WBCHSE Class 12 Result स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

आपको बता दें कि WBCHSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 16 से 29 फरवरी तक विभिन्न परीक्षा स्थलों पर आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 7,89,867 छात्र डब्ल्यूबी कक्षा -12 बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए। डब्ल्यूबी 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की तत्काल पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) और तत्काल पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) 10 मई को दोपहर 2 बजे से 13 मई की आधी रात तक स्वीकार की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications