WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2 मई को होगा जारी, बोर्ड ने जारी की प्रेस रिलीज

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्र पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2024 सुबह 9:45 बजे से चेक कर सकेंगे।

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 से 12 फरवरी तक आयोजित की गईं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 से 12 फरवरी तक आयोजित की गईं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 26, 2024 | 04:58 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डबल्यूबीबीएसई) ने माध्यमिक परीक्षा 2024 परिणाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2 मई को सुबह 9 बजे जारी करेगा। यह जानकारी बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट लिंक जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर नतीजे देख सकेंगे।

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्र पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2024 सुबह 9:45 बजे से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिजल्ट लिंक के पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल मध्यमिक परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होंगी। परीक्षा में कुल 800 अंक हैं और उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 272 अंक प्राप्त करने होंगे। फिर मार्कशीट छात्रों को उनके प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेड प्रदान करती है।

WBBSE 10th Result 2024: 10 बजे से मिलेगी मार्कशीट

जारी नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने बताया कि स्कूलों को डब्ल्यूबी कक्षा 10 के छात्रों की मार्कशीट और प्रमाण पत्र बोर्ड के संबंधित कैंप कार्यालयों से सुबह 10 बजे से मिलेंगे। छात्र पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम कई तरीकों से देख सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने छात्रों के साथ 14 रिजल्ट लिंक साझा किए हैं। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  • wbbse.wb.gov.in
  • indiaresults.com
  • tv9hindi.com
  • wbresults.nic.in
  • iresults.net
  • fastresult.in

Also readCalcutta HC : कलकत्ता हाईकोर्ट ने रद्द की पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती, सीएम ममता ने आदेश को बताया अवैध

West Bengal Madhyamik 10th Result 2024: ऐसे देखें परिणाम

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं परिणाम 2024 आसानी से देख पाएंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
  • WB Madhyamik Result Link टैब पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • WBBSE Madhyamik Result 2024 प्रदर्शित किया जाएगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications