UTET 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण ukutet.com पर शुरू, अंतिम तिथि 17 अगस्त
यूटीईटी 2024 पेपर-1 या पेपर-2 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 24, 2024 | 05:18 PM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (UTET 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आज यानी 24 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 17 अगस्त तय की गई है। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 अगस्त है।
यूटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 अगस्त से 22 अगस्त तक आवेदन सुधार विंडो खुली रहेगी। उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यूटीईटी 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक बोर्ड की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024: आवेदन शुल्क
- पेपर-1 या पेपर-2 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा।
- दोनों पेपरों (जूनियर/ प्राइमरी) के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये शुल्क देना होगा।
UTET Eligibility Criteria 2024: शैक्षणिक योग्यता
प्राइमरी के लिए (पेपर 1) -
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ अभ्यर्थी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो, तथा उसने प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा किया हो। (अथवा)
- न्यूनतम 50% अंकों में उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी (12th) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, तथा स्नातक या चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री हो।
- यूटीईटी 2024 पेपर-1 और पेपर-2 से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जूनियर के लिए (पेपर 2) -
- उम्मीदवार के पास कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक की डिग्री हो, तथा उसने प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा किया हो। (अथवा)
- न्यूनतम 50% अंकों में उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री और दो वर्षीय शिक्षा स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। (अथवा)
- अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा उसने प्राथमिक शिक्षा में चार वर्षीय स्नातक की डिग्री भी पूरी की हो।
UTET 2024: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट पर https://ukutet.com/instr.aspx पर जाएं।
- पेज को स्क्रॉल करें और नीचे दिए गए ‘रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें और उम्मीदवार अपना क्रेडेंशियल जनरेट करें।
- UTET 2024 के लिए उम्मीदवार डैशबोर्ड में जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
- यूटीईटी 2024 आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- यूजीईटी 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें