दूसरे राउंड तथा अगले चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद प्रवेश न लेने पर सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त, पंजीकरण के समय अभ्यर्थी द्वारा गलत सूचना देने तथा प्रवेश के समय अपेक्षित मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने पर प्रवेश निरस्त होने की स्थिति में भी सुरक्षा राशि वापस नहीं की जाएगी।
Saurabh Pandey | July 2, 2025 | 04:03 PM IST
नई दिल्ली : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने नीट एमडीएस रिजल्ट के आधार पर पोस्ट-ग्रेजुएट डेंटल स्टेट कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है।
जेसीईसीईबी पोस्ट-ग्रेजुएट डेंटल राउंड 1 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने एवं प्रमाण पत्र/दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। पात्र उम्मीदवार 4 जुलाई तक राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए अंतरिम राज्य मेरिट सूची 5 जुलाई को जारी की जाएगी। अंतरिम राज्य मेरिट सूची के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2025 है।
राज्य कोटा सीटों के स्नातकोत्तर स्तर के डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन, काउंसलिंग शुल्क और सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा।
श्रेणी | शुल्क |
---|---|
सामान्य / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / पिछड़ा वर्ग-I / पिछड़ा वर्ग-II | 1000 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी वर्गों की महिलाएं | 500 रुपये |
दिव्यांग उम्मीदवार | निःशुल्क |
श्रेणी | शुल्क |
---|---|
सामान्य / EWS / पिछड़ा वर्ग- I / पिछड़ा वर्ग- II | 1250 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी वर्गों की महिलाएं | 1000 रुपये |
झारखंड राज्य कोटा पीजी डेंटल ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए अंतिम राज्य मेरिट सूची 7 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक चलेगी।
अंतरिम सीट आवंटन पत्र 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रमाण पत्र / दस्तावेज सत्यापन और संबंधित संस्थान में प्रवेश 12 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक चलेगा।
Also read MP B.Tech Counselling 2025: एमपी बीटेक राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन dte.mponline.gov.in पर जारी
सरकारी कॉलेज के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट यूआर/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 30,000 रुपये, जबकि एसटी/एससी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 15,000 रुपये है।
निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट मेडिकल कॉलेज - 2 लाख, डेंटल कॉलेज-1 लाख रुपये जमा करना होगा।
दोनों (सरकारी/निजी) संस्थानों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट मेडिकल कॉलेज - 2 लाख रुपये, डेंटल कॉलेज -1 लाख रुपये जमा करना होगा।
स्ट्रे /मॉप-अप राउंड के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 50,000 रुपये जमा करना होगा।
दूसरे राउंड तथा अगले चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद प्रवेश न लेने पर सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त, पंजीकरण के समय अभ्यर्थी द्वारा गलत सूचना देने तथा प्रवेश के समय अपेक्षित मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने पर प्रवेश निरस्त होने की स्थिति में भी सुरक्षा राशि वापस नहीं की जाएगी।
यदि अभ्यर्थी ने वैलिड प्रवेश लिया है तथा काउंसलिंग के किसी भी चरण के बाद कोई सीट आवंटित नहीं हुई है तो सुरक्षा राशि वापस कर दी जाएगी। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी द्वारा जमा की गई सुरक्षा राशि अभ्यर्थी तथा/अथवा संस्थान को ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतिम चरण की समाप्ति के तीन माह के भीतर वापस कर दी जाएगी।