Abhay Pratap Singh | August 21, 2025 | 01:46 PM IST | 2 mins read
एफएमजीई जून 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से आज यानी 21 अगस्त को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2025 (FMGE June 2025) के लिए स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा। एनबीई की आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एफएमजीई जून 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एफएमजीई जून 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एफएमजीई जून 2025 परीक्षा 26 जुलाई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी और एफएमजीई जून 2025 रिजल्ट 13 अगस्त को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया था।
एनबीईएमएस ने कहा है कि एफएमजीई स्कोरकार्ड 2025 जारी होने की तिथि से केवल छह महीने तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। एफएमजीई परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इस वर्ष कुल 37,207 उम्मीदवारों ने एफएमजीई जून स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 36,034 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए और 6,707 उत्तीर्ण हुए। जून 2025 की परीक्षा में एफएमजीई का उत्तीर्ण प्रतिशत घटकर 18.61% रह गया। यह दिसंबर 2024 की परीक्षा के 29.62% उत्तीर्ण प्रतिशत से काफी कम है।
विदेश से एमबीबीएस या प्राथमिक चिकित्सा की डिग्री प्राप्त करने के बाद भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। एफएमजीई स्क्रीनिंग टेस्ट में केवल भारतीय नागरिक, भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई) और नेपाली नागरिक ही बैठने के पात्र हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एफएमजीई 2025 जून स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: