UPSSSC PET Exam Analysis 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी शिफ्ट 1 एग्जाम एनालिसिस, कठिनाई स्तर जानें

Saurabh Pandey | September 6, 2025 | 04:13 PM IST | 1 min read

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

UPSSSC PET परीक्षा 2025 6 और 7 सितंबर को प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 6 सितंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) की पहली शिफ्ट आयोजित की। प्रत्येक शिफ्ट के पूरा होने के बाद, छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर ओवरऑल कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे गए विषय, प्रश्न और उत्तर आदि सहित विस्तृत विश्लेषण यहां मिलेगा।

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

UPSSSC PET Exam Analysis 2025: आसान से मध्यम स्तर का पेपर

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की पहली पाली में शामिल छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर और प्रश्न पत्रों का एनालिसस करने के बाद पाया गया कि पेपर आसान से मध्यम स्तर का था। जिससे कटऑफ अधिक रहने की उम्मीद है।

UPSSSC PET Exam Analysis 2025: विषयवार कठिनाई स्तर

विषय
कठिनाई स्तर
भारत का इतिहास
आसान
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
आसान से मध्यम
भूगोल
आसान से मध्यम
भारतीय अर्थव्यवस्था
आसान से मध्यम
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन
आसान से मध्यम
सामान्य विज्ञान
आसान से मध्यम
प्राथमिक अंकगणित
मध्यम
सामान्य हिंदी
आसान
सामान्य अंग्रेजी
मध्यम
तर्क एवं तर्कशक्ति
आसान से मध्यम
समसामयिक मामले
आसान से मध्यम
सामान्य जागरूकता
आसान से मध्यम
हिंदी अपठित गद्यांश का विश्लेषण – 2 गद्यांश
आसान से मध्यम
ग्राफ़ व्याख्या – 2 ग्राफ़
आसान से मध्यम
टेबल इंटरप्रिटेशन और एनालिसिस -2 टेबल्स, व्याख्या एवं विश्लेषण – 2 टेबल्स
आसान से मध्यम
ओवरऑल कठिनाई स्तर
आसान से मध्यम

Also read BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी प्रवेश के लिए संशोधित मॉप-अप राउंड शेड्यूल जारी, सीट अलॉटमेंट 10 सितंबर को

UPSSSC PET Exam Analysis 2025: गुड अटेम्पट्स

विषय
सफल प्रयास (Good Attempts)
हिंदी
12 – 13
अंग्रेज़ी भाषा
4 – 5
सामान्य अध्ययन (GS)
40 – 45
गणित
15 – 20
तर्कशक्ति (रीज़निंग एबिलिटी)
3 – 4
कुल मिलाकर
74 – 87
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]