Saurabh Pandey | September 30, 2025 | 04:30 PM IST | 1 min read
चंडीगढ़ जेबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
नई दिल्ली : चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। जेबीटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक सभी आवेदनकर्ता एग्जाम सेंटर की डिटेल 3 अक्टूबर 2025 को प्राप्त कर सकेंगे।
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जेबीटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा।
चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 218 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का विवरण दिया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 111 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 44 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 22 पद और एससी वर्ग के लिए 41 पद आरक्षित हैं।