Chandigarh JBT Admit Card 2025: चंडीगढ़ जेबीटी एडमिट कार्ड chdeducation.gov.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | September 30, 2025 | 04:30 PM IST | 1 min read

चंडीगढ़ जेबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 218 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 218 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। जेबीटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक सभी आवेदनकर्ता एग्जाम सेंटर की डिटेल 3 अक्टूबर 2025 को प्राप्त कर सकेंगे।

Chandigarh jbt admit card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन या जेबीटी एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Chandigarh jbt Exam 2025: परीक्षा तिथि

डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जेबीटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा।

Also read BSSC Recruitment 2025: बीएसएससी इंटर लेवल रिक्तियों में इजाफा, 15 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगा पंजीकरण

Chandigarh JBT Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 218 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का विवरण दिया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 111 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 44 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 22 पद और एससी वर्ग के लिए 41 पद आरक्षित हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications