ICAI CA January 2026 Mock Test: आईसीएआई सीए जनवरी मॉक टेस्ट शेड्यूल फाइनल, इंटरमीडिएट के लिए icai.org पर जारी

Abhay Pratap Singh | September 30, 2025 | 01:11 PM IST | 2 mins read

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 मॉक टेस्ट सीरीज उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और समय प्रबंधन से परिचित कराने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है।

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 मॉक टेस्ट रजिस्ट्रेशन लिंक bosactivities.icai.org है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 मॉक टेस्ट रजिस्ट्रेशन लिंक bosactivities.icai.org है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सीए फाइनल, इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिया है। आईसीएआई सीए जनवरी 2026 मॉक टेस्ट सीरीज-1 और सीरीज-2 में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक मॉक टेस्ट की उत्तर कुंजी परीक्षा के 48 घंटों के भीतर अपलोड कर दी जाएगी।

छात्र BoS नॉलेज पोर्टल boslive.icai.org से या ICAI BOS ऐप (एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध) के माध्यम से मॉक टेस्ट प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण bosactivities.icai.org पर छात्र गतिविधि पोर्टल के माध्यम से खुला है। मॉक टेस्ट पेपर सीरीज-1 और सीरीज-2 भौतिक/वर्चुअल मोड में आयोजित किए जाएंगे। भौतिक मोड में रुचि रखने वाले छात्र अपने क्षेत्र की संबंधित शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं।

ICAI CA Final January 2026 Mock Test Schedule: सीरीज -1

सारणी में आईसीएआई सीए फाइनल जनवरी 2026 मॉक टेस्ट सीरीज 1 शेड्यूल जांच सकते हैं:

तिथिप्रश्न पत्र का नामसमय

17 नवंबर, 2025

प्रश्नपत्र-1: वित्तीय रिपोर्टिंग

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

19 नवंबर, 2025

प्रश्नपत्र-2: उन्नत वित्तीय प्रबंधन

21 नवंबर, 2025

प्रश्नपत्र-3: उन्नत लेखा-परीक्षण, आश्वासन एवं व्यावसायिक आचार संहिता

24 नवंबर, 2025

प्रश्नपत्र-4: प्रत्यक्ष कर विधि एवं अंतरराष्ट्रीय कराधान

26 नवंबर, 2025

प्रश्नपत्र-5: अप्रत्यक्ष कर विधि

28 नवंबर, 2025

प्रश्नपत्र-6: एकीकृत व्यवसाय समाधान (रणनीतिक प्रबंधन के साथ बहुविषयक केस स्टडी))

ICAI CA Final January 2026 Mock Test Schedule: सीरीज-2

आईसीएआई सीए फाइनल जनवरी 2026 मॉक टेस्ट सीरीज 2 शेड्यूल नीचे सारणी में देख सकते हैं:

तिथिप्रश्न पत्र का नामसमय

4 दिसंबर, 2025

वित्तीय रिपोर्टिंग

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

6 दिसंबर, 2025

उन्नत वित्तीय प्रबंधन

8 दिसंबर, 2025

उन्नत लेखा परीक्षा, आश्वासन और व्यावसायिक नैतिकता

10 दिसंबर, 2025

प्रत्यक्ष कर कानून और अंतर्राष्ट्रीय कराधान

12 दिसंबर, 2025

अप्रत्यक्ष कर कानून

15 दिसंबर, 2025

एकीकृत व्यावसायिक समाधान (रणनीतिक प्रबंधन के साथ बहुविषयक केस स्टडी)

Also readICAI CA January 2025 Exam: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन जनवरी परीक्षा की तिथियां जारी, icai.org पर देखें डेटशीट

बोर्ड ऑफ स्टडीज (BoS)) जनवरी 2026 की परीक्षाओं के लिए इंटरमीडिएट कोर्स में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए 18 नवंबर, 2025 से मॉक टेस्ट पेपर सीरीज - 1 और 6 दिसंबर, 2025 से मॉक टेस्ट पेपर सीरीज - 2 शुरू कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ICAI CA Intermediate January 2026 Mock Test Schedule: सीरीज-1

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2026 मॉक टेस्ट शेड्यूल सीरीज 1 के लिए जांचें:

तिथिप्रश्न पत्र का नाम
समय

18 नवंबर, 2025

पेपर-1: उन्नत लेखांकन

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक


20 नवंबर, 2025

पेपर-2: कॉर्पोरेट और अन्य कानून

22 नवंबर, 2025

पेपर-3: कराधान

24 नवंबर, 2025

पेपर-4: लागत और प्रबंधन लेखांकन

26 नवंबर, 2025

पेपर-5: ऑडिटिंग एंड एथिक्स

28 नवंबर, 2025

पेपर-6: वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन

ICAI CA Intermediate January 2026 Mock Test Schedule: सीरीज-2

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2026 मॉक टेस्ट शेड्यूल सीरीज 1 के लिए नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

तिथिप्रश्न पत्र का नाम
समय

6 दिसंबर, 2025

पेपर-1: उन्नत लेखांकन

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक


8 दिसंबर, 2025

पेपर-2: कॉर्पोरेट और अन्य कानून

10 दिसंबर, 2025

पेपर-3: कराधान

12 दिसंबर, 2025

पेपर-4: लागत और प्रबंधन लेखांकन

15 दिसंबर, 2025

पेपर-5: ऑडिटिंग एंड एथिक्स

17 दिसंबर, 2025

पेपर-6: वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications