Santosh Kumar | September 23, 2025 | 02:05 PM IST | 2 mins read
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) जनवरी 2025 परीक्षाओं के लिए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की विस्तृत डेटशीट जारी कर दी है। आईसीएआई सीए डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। अधिसूचना में, आईसीएआई ने परीक्षा शहरों की सूची भी जारी की है।
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है।
सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 5, 7 और 9 जनवरी को होंगी और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 13 और 16 जनवरी को होंगी। वहीं, इंटर के लिए ग्रुप 1 की परीक्षाएं 6, 8 और 10 जनवरी को होंगी और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 12, 15 और 17 जनवरी को होंगी।
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 18, 20, 22 और 24 जनवरी 2025 को होगी। इंटरनेशनल टैक्सेशन की परीक्षा 13 और 16 जनवरी को होगी, जबकि इंश्योरेंस व रिस्क मैनेजमेंट (टेक्निकल) की परीक्षा 9, 11, 13 और 16 जनवरी को होगी।
भारत भर में मकर संक्रांति/माघ बिहू/पोंगल त्योहारों के कारण 14 जनवरी, 2026 को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है। आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं अंग्रेजी/हिंदी माध्यम में आयोजित की जाएंगी।
Also readAICTE Fellowship 2025: एआईसीटीई फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पंजाीकरण शुरू, पात्रता मानदंड जानें
जनवरी 2026 की परीक्षाएं 9 विदेशी शहरों में देश-अबू धाबी, बहरीन, थिम्फू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद के साथ भी आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय स्थानीय समय के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
सभी छात्रों को जनवरी 2026 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन eservices.icai.org पर लॉग इन करके अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग करके जमा करने होंगे।
संस्थान के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मौजूदा परामर्शदाताओं के अलावा, 10 और ऐसे पेशेवर होंगे जो परिसर में घूमेंगे, छात्रों एवं शोधकर्ताओं से मित्र की तरह बातचीत करेंगे और उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
Santosh Kumar