AICTE Fellowship 2025: एआईसीटीई फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पंजाीकरण शुरू, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | September 22, 2025 | 02:36 PM IST | 2 mins read

एआईसीटीई-उद्योग फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित फेलो को 75,000 रुपये का मंथली वजीफा मिलेगा, साथ ही उद्योग से न्यूनतम 25,000 रुपये का मासिक योगदान भी मिलेगा। यह वजीफा उनके गृह संस्थानों में मिलने वाले मौजूदा वेतन के अतिरिक्त दिया जाएगा।

इस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत, 2025-26 में 350 संकाय सदस्यों को इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत, 2025-26 में 350 संकाय सदस्यों को इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपने उद्योग फेलोशिप कार्यक्रम 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए 350 संकाय सदस्यों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ifp.aicte.gov.in के माध्यम से 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित संकाय सदस्य 2025-26 शैक्षणिक सत्र के दौरान कम से कम एक वर्ष के लिए फुलटाइम उद्योग फेलो के रूप में कार्य करेंगे।

एआईसीटीई फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदकों की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उनके पास एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में कम से कम पांच वर्षों का नियमित शिक्षण अनुभव भी होना चाहिए। डॉक्टरेट या पोस्ट-डॉक्टरेट शोध, या प्रतिनियुक्ति पर बिताया गया समय इस शिक्षण अनुभव में शामिल नहीं होगा।

अभ्यर्थियों को निम्नलिखित में से कम से कम एक शर्त पूरी करनी होगी-

  1. राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं जैसे GATE, GRE, CAT, MAT, JRF, SRF, NET, या स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट में प्रवेश के लिए अन्य मान्यता प्राप्त परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. Scopus या Web of Science द्वारा अनुक्रमित पत्रिकाओं में कम से कम पांच शोध पत्र प्रकाशित हो।
  3. 15 लाख रुपये या उससे अधिक के अनुदान वाली सरकारी या एजेंसी द्वारा वित्त पोषित परियोजनाएं पूरी कीं हो।
  4. केंद्र या राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों या मान्यता प्राप्त एजेंसियों से युवा वैज्ञानिक या प्रवीणता पुरस्कार प्राप्त किए हो।
  5. किसी विश्वविद्यालय या केंद्र पोषित तकनीकी संस्थान (CFTI) में स्नातक या स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सर्वोच्च शैक्षणिक रैंक (प्रथम, द्वितीय या तृतीय) प्राप्त की, या डॉक्टरेट अध्ययन के दौरान 'सर्वश्रेष्ठ थीसिस पुरस्कार' जैसे सम्मान अर्जित किए हो।

Also read UP Board Exam 2026: यूपीएमएसपी ने कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ाई

एआईसीटीई फेलोशिप प्रोग्राम के लिए चयन प्रक्रिया 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच होगी, जबकि फेलोशिप 1 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी। चयन में तीन चरण शामिल होते हैं। एआईसीटीई की योजना वर्ष 2029-30 तक उद्योगों में प्रतिभागियों की संख्या को प्रतिवर्ष 1,500 तक बढ़ाने की है।

AICTE Industry Fellowship Programme 2025: जरूरी दस्तावेज

  • हाल ही की पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • स्नातक या स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • वर्तमान और पूर्व नियोक्ताओं से अनुभव प्रमाण पत्र
  • मूल संस्थान से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)
  • यदि उम्मीदवार पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा।

AICTE Industry Fellowship Programme 2025: मासिक स्टाइपेंड

एआईसीटीई-उद्योग फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित फेलो को 75,000 रुपये का मंथली वजीफा मिलेगा, साथ ही उद्योग से न्यूनतम 25,000 रुपये का मासिक योगदान भी मिलेगा। यह वजीफा उनके गृह संस्थानों में मिलने वाले मौजूदा वेतन के अतिरिक्त दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications