IB ACIO Answer Key 2025: आईबी एसीआईओ आंसर की चरण 1 परीक्षा के लिए mha.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | September 22, 2025 | 01:27 PM IST | 2 mins read

आईबी एसीआईओ ग्रेड-2 उत्तर कुंजी 2025 पर उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है।

आईबी एसीआईबी 2025 परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबी एसीआईबी 2025 परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) ने 22 सितंबर को इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO) ग्रेड-2 भर्ती 2025 के लिए चरण-1 परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आईबी एसीआईओ आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबी एसीआईओ फेज 1 आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसीआईओ ग्रेड 2 एग्जिक्यूटिव के 3,717 पदों पर भर्ती के लिए आईबी एससीआईओ 2025 टियर 1 परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर को आयोजित की गई थी।

उम्मीदवारों को आईबी एसीआईओ आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। आईबी एसीआईओ आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 25 सितंबर तक खुली रहेगी। समय-सीमा के भीतर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 2025 रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Also readSSC CGL 2025 Re-exam: एसएससी सीजीएल टियर 1 री-एग्जाम 26 सितंबर तक, 2000 प्रभावित कैंडिडेट होंगे शामिल

आईबी एसीआईओ ग्रेड-2 आंसर की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। आईबी एसीआईओ अंकन योजन के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सी उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 चयन प्रक्रिया में टियर 1, टियर 2 और इंटरव्यू चरण को शामिल किया गया है। टियर 1 में सफल उम्मीदवार ही टियर 2 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एमएएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

IB ACIO Grade 2 Answer Key 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “आईबी एसीआईओ आंसर की 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें वसबमिट करें।
  • आईबी एसीआईओ आंसर की डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications