Trusted Source Image

UPSSSC Stenographer Answer Key 2026: यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

Abhay Pratap Singh | January 28, 2026 | 09:22 AM IST | 2 mins read

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स एग्जाम 2024 का आयोजन 20 जनवरी को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स एग्जाम 2024 का आयोजन 20 जनवरी को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज विज्ञापन संख्या-13-परीक्षा/2024, आशुलिपिक मुख्य परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से 28 जनवरी तक यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की 2026 पर चुनौतियां दर्ज करा सकते हैं।

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर प्रोविजनल आंसर की 2026 ऑब्जेक्शन विंडो लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आयोग द्वारा 20 जनवरी को आयोजित स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी 22 जनवरी को जारी की गई तथा इसी दिन उस पर आपत्ति दर्ज करने का लिंक भी सक्रिय किया गया।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “अभ्यर्थी प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से या डाक प्रत्यावेदन द्वारा उत्तर कुंजी के संबंध में दी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 28-01-2026 है। उक्त तिथि के बाद आपत्ति दर्ज करने की सुविधा स्वतः समाप्त हो जाएगी।”

आयोग ने बताया कि, उम्मीदवार केवल एक बार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों में कोई संशोधन करने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्नों और उनके उत्तरों का क्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आधारित है।

Also readUPSSSC Final Result 2026: यूपीएसएसएससी लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार का अंतिम परिणाम जारी, 526 कैंडिडेट चयनित

अभ्यर्थी एक या एक से अधिक आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपए का आपत्ति शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की 2026 और यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2026 जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाएं।

UPSSSC Stenographer Answer Key Objection Window 2026: आपत्ति उठाने के चरण

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूपी स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा 2024 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लिंक stenographer-main-exam-20012026.answer-objections.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और साइन-इन पर क्लिक करें।
  • ‘अभ्यर्थियों हेतु निर्देश’ को पढ़ें, चेक बॉक्स का चयन करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, उस प्रश्न का चयन करें जिसके संबंध में आपत्ति दर्ज करनी है और आपत्ति दर्ज करें।
  • अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो के ड्रॉपडाउन मेन्यू में अपने उत्तर का चयन करें।
  • अभ्यर्थी को टेक्स्ट बॉक्स में आपत्ति का विवरण देना होगा।
  • आपत्ति के समर्थन में एक डॉक्यूमेंट पीडीएफ फाइल (5 MB से कम साइज) अपलोड करें।
  • “Final Submission” विकल्प पर क्लिक करें और प्रति आपत्ति 100 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • अभ्यर्थी Acknowledgement बटन पर क्लिक करके अपनी दर्ज की गई आपत्तियां देख सकते हैं।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications