Saurabh Pandey | September 30, 2025 | 05:30 PM IST | 3 mins read
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब 6 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
इससे पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर तक थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे कि आवेदन करने से चूक गए उम्मीदवारों को एक और अवसर मिलेगा। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त किसी मंडल/संस्था से 10+2 प्रणाली के अन्तर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक क्वालीफिकेशन 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा। वहीं पुलिस विभाग के सामान्य वर्ग के कर्मचारी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी- पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 7:30 बजे 8:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। गोरखा, गढ़वाल, कुमाऊं, मराठा, एससी, एसटी को लंबाई में नियमनुसार छूट होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 155 सेमी निर्धारित है।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। गोरखा, गढ़वाल, कुमाऊं, मराठा, एससी, एसटी को लंबाई में नियमनुसार छूट होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 155 सेमी निर्धारित है।
एमपी पुलिस कांस्टेबल (जीडी) पदों पर नियुक्ति के बाद प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को तीन वर्ष की परिवीक्षा पर नियुक्त किया जाएगा एवं निर्धारित प्रशिक्षण पर भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण के प्रावधानों, शारीरिक नापजोख, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, चरित्र सत्यापन, चिकित्सकीय परीक्षण, सभी में पूर्णतः योग्य पाये जाने पर ही नियुक्ति प्राप्त करने की पात्रता होगी। अभ्यर्थियों को उनकी प्राथमिकता अनुसार उन्हें पद-संवर्ग एवं पदों की उपलब्धता तथा प्रशासनिक आवश्यकता अनुसार इकाई आवंटित की जाएंगी।