Abhay Pratap Singh | September 30, 2025 | 09:40 AM IST | 2 mins read
यूपी पीजीटी भर्ती अभियान के माध्यम राज्य भर में कुल 4,163 शिक्षण पदों को भरा जाएगा, इनमें 3,539 पद यूपी टीजीटी और 624 यूपी पीजीटी शिक्षकों के लिए हैं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से अपरिहार्य कारणों के चलते यूपी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स 2025 (UP PGT 2025) के पदों के लिए लिखित परीक्षा एक बार फिर से स्थगित कर दी है। इससे पहले, यूपी पीजीटी 2025 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी।
यूपी स्नातकोत्तर शिक्षक परीक्षा इस साल कई बार स्थगित हो चुकी है। शुरू में इसे अप्रैल 2024 में आयोजित किया जाना था, जिसे बाद में जून, फिर अगस्त और अब अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आयोग ने बताया कि यूपी पीजीटी परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।
यूपीईएसएससी की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-02/2022 प्रवक्त (पीजीटी) की लिखित परीक्षा, जो 15 और 16 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित थी, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा तिथि की सूचना अलग से घोषित की जाएगी।”
यूपी पीजीटी भर्ती 2022 अभियान के तहत कुल 4,163 शिक्षण पद भरे जाएंगे, जिनमें 3,539 TGT और 624 PGT के पद शामिल हैं। कुल टीजीटी पदों में 3,213 पुरुष और 326 महिलाओं के लिए हैं, जबकि पीजीटी पदों में 549 पुरुष और 75 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
UPESSC की वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जारी आधिकारिक सूचना में केवल पीजीटी परीक्षा की जानकारी दी गई है। यूपी टीजीटी परीक्षा के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। यूपी पीजीटी परीक्षा के लिए 4.50 लाख कैंडिडेट और यूपी टीजीटी परीक्षा के लिए 8.69 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
कार्यक्रम के अनुसार, यूपी टीजीटी परीक्षा 2025 18 और 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा तीन बार स्थगित की जा चुकी है। यूपीटीईटी परीक्षा 29 और 30 जनवरी, 2026 को कराई जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।