UPPSC PCS Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्री एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, एग्जाम डेट 12 अक्टूबर

Santosh Kumar | September 30, 2025 | 06:09 PM IST | 1 min read

यूपीपीएससी पीसीएस प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना यूपीपीएससी पीसीएस प्री एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और लाखों उम्मीदवारों के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।

यूपीपीएससी पीसीएस प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

UPPSC PCS Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम टाइम

यूपीपीएससी एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अनिवार्य है। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक (पेपर 1: सामान्य अध्ययन) और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक (पेपर 2: सीएसएटी) आयोजित की जाएगी।

पीसीएस 2025 हॉल टिकट में आपकी स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर, नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, केंद्र का नाम, तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का पता होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 200 से अधिक पद भरे जाएंगे।

Also readUPPSC CSES Mains Exam 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएसईएस मुख्य परीक्षा तय तिथि पर कराने का दिया निर्देश

UPPSC PCS Pre Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे, दोनों ही वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। पेपर 1 में 150 प्रश्न (200 अंक) और पेपर 2 में 100 प्रश्न (200 अंक) होंगे। पेपर 2 क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा, जिसमें न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। यूपीपीएससी परीक्षा के बाद यूपी पीसीएस आंसर की जारी करेगा। उम्मीदवारों को यूपीपीएससी पीसीएस 2025 उत्तर कुंजी में प्रश्नों के सही उत्तर मिलेंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications