UPSC Recruitment Alert: यूपीएससी ने भर्ती विज्ञापनों से संबंधित सीधे ईमेल अलर्ट प्राप्त करने की सुविधा शुरू की

Abhay Pratap Singh | August 6, 2025 | 10:02 AM IST | 2 mins read

ईमेल अलर्ट सेवा लेने के इच्छुक संस्थान ra-upsc[at]gov[dot]in पर “Subscription Request – UPSC Recruitment Alerts” सब्जेक्ट लाइन के साथ अनुरोध भेज सकते हैं।

यूपीएससी को प्रतिवर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 200 से अधिक भर्ती प्रस्ताव प्राप्त होते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/UPSC)
यूपीएससी को प्रतिवर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 200 से अधिक भर्ती प्रस्ताव प्राप्त होते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/UPSC)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक प्रमुख संपर्क पहल के अंतर्गत, शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थानों के लिए अपने क्षेत्र से संबंधित यूपीएससी भर्ती विज्ञापनों के बारे में सीधे ईमेल अलर्ट प्राप्त करने की एक नई सुविधा शुरू की है। यूपीएससी नियमित परीक्षाओं के अलावा, समय-समय पर भारत सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में ग्रुप ए/ग्रुप बी के विभिन्न राजपत्रित पदों पर भर्ती करता है।

यूपीएससी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि नियमित परीक्षाओं के अलावा आयोग को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से कई सरकारी पदों पर भर्ती के लिए अनुरोध प्राप्त होते हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और तेज बनाने के लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी भर्ती अनुरोध जनवरी से मार्च की निर्धारित तीन माह की अवधि के भीतर ही प्राप्त हो जाएं।

उन्होंने आगे कहा, इससे समान प्रकार के पदों को एक साथ समाहित कर, उनकी संयुक्त परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी और पूरा भर्ती अभियान समयबद्ध व प्रभावी ढंग से संपन्न किया जा सकेगा।

पीआईबी के अनुसार, आयोग को प्रतिवर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 200 से अधिक भर्ती प्रस्ताव प्राप्त होते हैं, जिन्हें एक विस्तृत प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन विज्ञापित किया जाता है। वर्ष 2025 में अब तक चिकित्सा, वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग/तकनीकी, विधि, शिक्षण और प्रबंधन, वित्त, लेखा, फोरेंसिक ऑडिट जैसे विशिष्ट क्षेत्रों से संबंधित 240 से अधिक भर्ती मामले प्राप्त हुए हैं। इनमें अधिकांश पद ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' के राजपत्रित स्तर के हैं।

Also readUPSC IES, ISS Result 2025: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, इंटरव्यू, पीटी शेड्यूल का इंतजार

यूपीएससी अपनी भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन रोजगार समाचार, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट और यूपीएससी के आधिकारिक लिंक्डइन अकाउंट के माध्यम से करता है। इस पहल के बारे में बोलते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा कि अतीत में, विभिन्न पदों के लिए हमें प्राप्त आवेदनों की संख्या में कुछ असमानताएं देखी गई थीं। इन मुद्दों को हल करने और जरूरतमंद, पात्रता पूरी करने वाले एवं योग्य उम्मीदवारों तक पहुंचने के लिए हम अपने भर्ती विज्ञापनों के लिए संपर्क के नए उपाय शुरू कर रहे हैं।

ईमेल अलर्ट सेवा लेने के इच्छुक संस्थान ra-upsc[at]gov[dot]in पर “Subscription Request – UPSC Recruitment Alerts” सब्जेक्ट लाइन के साथ अनुरोध भेज सकते हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए www.upsc.gov.in पर विजिट करें।

UPSC Recruitment Advertisements Email Alerts: अलर्ट के लिए सदस्यता कैसे लें?

यूपीएससी भर्ती विज्ञापनों के बारे में अलर्ट अब संस्थानों को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध होंगे:

  • विश्वविद्यालयों, संस्थानों, एसोसिएशन, व्यावसायिक/मान्यता प्राप्त निकायों को ईमेल अलर्ट भेजे जाएंगे।
  • यूपीएससी को अनुरोध भेजने वाले अन्य संस्थानों को भी ऐसे ईमेल अलर्ट भेजे जाएंगे।
  • ऐसे अनुरोध ra-upsc[at]gov[dot]in पर भेजे जा सकते हैं।
  • संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आधिकारिक रूप से पत्र भेजकर उनसे अपनी वेबसाइटों और सोशल मीडिया नेटवर्क पर भर्ती विज्ञापनों का प्रचार करने का आग्रह किया जाएगा।
  • यूपीएससी के विज्ञापन लिंक्डइन पर साझा किए जा रहे हैं तथा उन्हें पब्लिक ब्रॉडकास्टर के माध्यम से प्रचारित करने की योजना चल रही है।
  • आयोग की वेबसाइट पर आरएसएस फीड उपलब्ध करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications