SSC CHT Exam City 2025: एसएससी सीएचटी सिटी इंटिमेशन स्लिप ssc.gov.in पर जारी, परीक्षा 12 अगस्त को

Abhay Pratap Singh | August 6, 2025 | 08:35 AM IST | 2 mins read

एसएससी सीएचटी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 437 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 437 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 (CHT Exam 2025) के पेपर-1 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। सीएचटी पेपर 1 परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचटी एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचटी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसएससी सीएचटी शहर सूचना पर्ची में कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकते हैं। एसएससी सीएचटी 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन-चार दिन पहले जारी किया जाएगा।

एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक 2025 परीक्षा 12 अगस्त को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एसएससी सीएचटी एडमिट कार्ड 2025 के साथ परीक्षा केंद्र पर एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।

Also readSSC JE Vacancies List: एसएससी जेई, सीएचएसएल रिक्तियों की संख्या ssc.gov.in पर जारी, विभागवार पद जानें

एसएससी सीएचटी परीक्षा 2025 में दो पेपरों (पेपर-1 और पेपर-2) को शामिल किया गया है। पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और पेपर 2 में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। एसएससी सीएचटी 2025 पेपर 1 के अंकों के आधार पर चयनित अभ्यर्थी ही पेपर-2 में शामिल होने के पात्र होंगे।

इस बीच, आयोग ने एसएससी सीएचटी परीक्षा 2025 की संभावित रिक्तियों की सूची भी जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न सरकारी संगठनों, मंत्रालयों और विभागों में हिंदी अनुवादक के कुल 437 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करें।

SSC JHT City Intimation Slip 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी जेएचटी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • लॉगिन विवरण पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और एसएससी सीएचटी सिटी स्लिप जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications