Abhay Pratap Singh | August 6, 2025 | 07:46 AM IST | 2 mins read
एसबीआई जूनियर एसोसिएट 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता एवं बिक्री) के 6,589 पदों पर भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन 2025 जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आज यानी 6 अगस्त से 26 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई जूनियर एसोसिएट 2025 भर्ती के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई जेए आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ एक्सएस/ डीएक्सएस से संबंधित कैंडिडेट को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। आवेदन से पहले कैंडिडेट को पात्रता संबंधित जानकारी के लिए एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2025 की जांच कर लेनी चाहिए।
Also readRRB JE DV Schedule: आरआरबी जेई डीवी शेड्यूल rrbald.gov.in पर जारी, रिपोर्टिंग टाइम जानें
एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) को शामिल किया गया है। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में 100 अंकों के लिए तथा एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
एसबीआई जूनियर एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 24,050 रुपए (मूल वेतन) + भत्ता (लगभग 46,000 रुपए) प्रति माह दिया जाएगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई करियर्स की वेबसाइट bank.sbi/web/careers पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसबीआई जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: