RRB JE DV Schedule: आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल rrbald.gov.in पर जारी, रिपोर्टिंग टाइम जानें

Saurabh Pandey | August 4, 2025 | 06:44 PM IST | 2 mins read

आरआरबी जेई/डीएमएस/सीएमए दस्तावेज सत्यापन के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची 21-07-2025 को आरआरबी, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

नियमित दस्तावेज सत्यापन तिथि पर अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ब्लॉक तिथि 8 सितंबर 2025 तक होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
नियमित दस्तावेज सत्यापन तिथि पर अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ब्लॉक तिथि 8 सितंबर 2025 तक होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस) और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आरआरबी की तरफ से जारी डीवी शेड्यूल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

आरआरबी जेई/डीएमएस/सीएमए दस्तावेज सत्यापन के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची 21-07-2025 को आरआरबी, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने के लिए जारी किए गए हैं, उन्हें निर्धारित तिथि और समय के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड, रेलवे अस्पताल के पास, सूबेदारगंज प्रयागराज-211015 को रिपोर्ट करें। आरआरबी की वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल/ईमेल आईडी पर एसएमएस/ई-मेल अलर्ट भेजे जा रहे हैं।

RRB JE DV Schedule 2025: आरआरबी जेई डीवी शेड्यूल

आरआरबी जेई/डीएमएस/सीएमए दस्तावेज सत्यापन 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन सुबह 9 बजे से शुरू होगा। प्रत्येक दिन 45 उम्मीदवार ही शामिल होंगे, जिनका रोल नंबर जारी किया गया है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दस्तावेजों की स्पष्ट स्कैन की गई तस्वीरें, अपने पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की रंगीन स्कैन की हुई प्रतियां आरआरबी दस्तावेज सत्यापन पोर्टल https://oirms-ir.gov.in/rrbdv/ पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपलोड करें। यह पोर्टल आपकी दस्तावेज़ सत्यापन तिथि से 10 दिन पहले से लेकर आपकी दस्तावेज़ सत्यापन तिथि तक अपलोड करने के लिए सक्रिय रहेगा।

नियमित दस्तावेज सत्यापन तिथि पर अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ब्लॉक तिथि 8 सितंबर 2025 तक होगी। निर्धारित तिथि और ब्लॉक तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट न करने पर उम्मीदवारी अस्वीकार कर दी जाएगी और इस संदर्भ में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

Also read RRB JE Cutoff 2025: आरआरबी जेई कैटेगरीवाइज कटऑफ rrbcdg.gov.in पर जारी, चयन प्रक्रिया जानें

RRB JE DV Schedule 2025: आरआरबी ने किया सचेत

आरआरबी की तरफ से कहा गया है कि उन दलालों से सावधान रहें जो उम्मीदवारों को अवैध रूप से नौकरी में चयनित कराने का झूठा वादा करके गुमराह कर सकते हैं। आरआरबी परीक्षाओं में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है और चयन केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होता है। नियमित अपडेट और जानकारी के लिए कृपया आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications