UPSC ESE Mains Schedule 2025: यूपीएससी ईएसई मेन्स शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, 10 अगस्त को होगी परीक्षा

यूपीएससी ईएसई प्रालिम्स 2025 एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही यूपीएससी ईएसई मेन्स 2025 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।

यूपीएससी ईएसई मेन्स एग्जाम 2025 दो शिफ्ट में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 3, 2025 | 08:39 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा मुख्य 2025 (ESE Mains 2025) परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यूपीएससी ईएसई मेन्स 2025 एग्जाम 10 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली की अवधि तीन घंटे निर्धारित की गई है।

यूपीएससी ईएसई प्रालिम्स 2025 एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही यूपीएससी ईएसई मेन्स 2025 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2025 के माध्यम से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग सहित विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के तहत कुल 457 पदों को भरा जाएगा।

UPSC ESE Schedule 2025: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार इंजीनियरिंग सर्विस (मेन्स) एग्जाम 2025 शेड्यूल जांच सकते हैं:

परीक्षा तिथि एवं दिन परीक्षा का समय विषय
10 अगस्त, 2025
(रविवार)
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग
  • {विषय विशेष पेपर (पेपर-1)}
  • (पारंपरिक, 3 घंटे की अवधि)
  • (300 अंक)
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली-कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • {विषय-विशेष प्रश्नपत्र (पेपर-2)}
  • (परंपरागत, 3 घंटे की अवधि)
  • (300 अंक)

Also read UPSC CDS 2 Time-Table 2025: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा कार्यक्रम जारी, शिफ्ट टाइमिंग्स, सब्जेक्ट कोड जानें

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को शामिल किया गया है। यूपीएससी ईएसई फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UPSC Engineering Services Exam 2025: ब्रांच कोड

उम्मीदवार नीचे सारणी में सब्जेक्ट-वाइट कोड की जांच कर सकते हैं:

सिविल इंजीनियरिंग
सब्जेक्ट / कोड
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
सब्जेक्ट / कोड
सिविल इंजीनियरिंग पेपर-1 / 13 इलेक्ट्रिकल इंजीनिरिंग पेपर-1 / 33
सिविल इंजीनियरिंग पेपर-2 / 14
इलेक्ट्रिकल इंजीनिरिंग पेपर-1 / 34
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
सब्जेक्ट / कोड
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
सब्जेक्ट / कोड
मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-1 / 23
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग पेपर-1 / 43
मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-2 / 24
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग पेपर-2 / 44


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]