UPSC CSE 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण आज से शुरू, upsc.gov.in से करें आवेदन
Saurabh Pandey | February 14, 2024 | 09:31 AM IST | 2 mins read
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण 14 फरवरी 2024 से शुरू हो चुका है। पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 14 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 05 मार्च 2024 तक है।
UPSC 2024 Age limit आयुसीमा
यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
UPSC CSE Prelims 2024 आवेदन शुल्क
यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 के पंजीकरण के लिए आवेदकों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। हालांकि, महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑफलाइन पेमेंट मोड 4 मार्च को बंद हो जाएगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की सुविधा 5 मार्च शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।
UPSC Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के पास केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
UPSC 2024 Exam Date prelims यूपीएससी परीक्षा शेड्यूल
यूपीएससी की तरफ से जारी परीक्षा शेड्यूल 2024 के मुताबिक UPSC CSE-IFS Prelims 2024 परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेंस 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 19 अक्तूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
UPSC 2024 syllabus परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। यूपीएससी भर्ती परीक्षा 2024 के माध्यम से लगभग 1056 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें से 40 पद पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए होंगे।
UPSC 2024 Attempt परीक्षा देने के मौके
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों 6 बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। ओबीसी उम्मीदवारों को 9 बार, जबकि एससी, एसटी उम्मीदवार जितनी बार चाहें परीक्षा दे सकते हैं। पीडबल्यूबीडी कैटेगरी के तहत ईडब्ल्यूएस, जनरल,ओबीसी उम्मीदवारों को 9 मौके मिलेंगे। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई लिमिट नहीं है।
UPSC Prelims 2024 परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 200 नंबरों का ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा, जिसके लिए दो घंटे मिलेंगे। सिविल सेवा परीक्षा प्रीलिम्स का जनरल स्टडी पेपर 2 क्वालीफाइंग होगा, जिसके लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
अगली खबर
]CG Vyapam 2024: सीजी व्यापम पीईटी,पीपीटी, नर्सिंग,प्री बीएड प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी,जानें एग्जाम डेट
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने पीईटी, डीएलएड सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट