VIT Bhopal News: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में हंगामा; छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, प्रशासन ने छुट्टी घोषित की

Santosh Kumar | November 26, 2025 | 11:05 AM IST | 2 mins read

वीआईटी प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जिला प्रशासन ने सिक्योरिटी की वजह से बुधवार को कैंपस में छुट्टी घोषित कर दी है।

सैकड़ों स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंपस में तोड़फोड़ की। (इमेज-एक्स/@hewh0knows)
सैकड़ों स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंपस में तोड़फोड़ की। (इमेज-एक्स/@hewh0knows)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी कैंपस मंगलवार रात हिंसक विरोध प्रदर्शन का सेंटर बन गया, गुस्साए स्टूडेंट्स ने कैंपस में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। यह घटना स्टूडेंट्स के रात भर के बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद पीलिया फैलने के आरोपों के बीच हुई। इंदौर-भोपाल हाईवे पर मौजूद कैंपस में सैकड़ों स्टूडेंट्स जमा हो गए और एडमिनिस्ट्रेशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंपस में तोड़फोड़ की।

हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बड़ी संख्या में फोर्स बुलानी पड़ी। वीआईटी प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जिला प्रशासन ने सिक्योरिटी की वजह से बुधवार को कैंपस में छुट्टी घोषित कर दी है।

कैंपस में पीलिया के कई मामले सामने आए

विरोध प्रदर्शन आधी रात के आस-पास शुरू हुआ, जब स्टूडेंट्स ने कैंपस के अंदर और बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। चश्मदीदों के मुताबिक, आगजनी में कुछ गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि कुछ को भारी नुकसान हुआ।

स्टूडेंट्स का कहना है कि कैंपस में पीलिया के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन ने हेल्थ सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि इस घटना में चांसलर के बंगले पर हमला किया गया था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Also readJamia Millia Islamia: जामिया ने 42 शॉर्ट-टर्म स्किल-बेस्ड प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 30 नवंबर

कैंपस में पीलिया से 3 स्टूडेंट्स की मौत

कैंपस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया और आग बुझाने में मदद की। सीहोर के पुलिस सुपरिटेंडेंट ने कहा कि स्थिति अब कंट्रोल में है, लेकिन जांच चल रही है।

वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि कैंपस में लंबे समय से बेसिक सुविधाओं की कमी है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में आग की लपटें और भागते हुए स्टूडेंट दिख रहे हैं।

स्टूडेंट्स ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने खराब साफ-सफाई और खाने की खराब क्वालिटी के बारे में बार-बार की गई शिकायतों को नजरअंदाज किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंपस में पीलिया से कम से कम तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications