यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू के बाद चयनित कुल 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार हैं। शीर्ष 20 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 13 पुरुष और 7 महिला उम्मीदवार हैं।
Saurabh Pandey | April 16, 2024 | 06:13 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2023 का कट ऑफ जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परीक्षा कटऑफ देख सकते हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 के नतीजे उम्मीदवारों के इंटरव्यू होने के बाद जारी किए हैं। चयन प्रक्रिया में 251 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिसमें 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा में सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर रहे हैं।
उप जिलाधिकारी - कुल पद 41
डिप्टी रजिस्ट्रार - कुल पद - 20
पदवार एवं श्रेणीवार विस्तृत कटऑफ अंक देखने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा के लिए कुल 5,65,459 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,45,022 प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए। उनमें से 4,047 उम्मीदवार मेन्स राउंड के लिए क्वालिफाई हुए थे। पीसीएस मुख्य परीक्षा में 451 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिसका रिजल्ट 22 दिसंबर, 2023 को घोषित किया गया था। जबकि साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण दौर 8 से 12 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था।
Also read NEET PG Registration 2024: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन natboard.edu.in पर शुरू, अंतिम तिथि 6 मई
इंटरव्यू के बाद चयनित कुल 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार हैं। शीर्ष 20 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 13 पुरुष और 7 महिला उम्मीदवार हैं।