एनबीईएमएस द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट 23 जून को करीब 259 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | April 16, 2024 | 03:47 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट 2024 (नीट पीजी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 मई तय की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आज यानी 16 अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। नीट पीजी के माध्यम से अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को नीट पीजी पंजीकरण 2024 के लिए 3,500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) आवेदकों को 2,500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
Also readNEET PG 2024 Schedule: नीट पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी, आज से शुरू होगा आवेदन; परीक्षा तिथि 23 जून
जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी करेक्शन विंडो 10 मई से 16 मई 2024 तक खोली जाएगी। नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम 2024 में भाग लेने वाले कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड द्वारा नीट पीजी रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई 2024 तक की जा सकती है।
NEET PG Exam 2024 देश भर के लगभग 259 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं। नीट पीजी 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों की सहायता से योग्य उम्मीदवार नीट पीजी 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: