UPPSC PCS Mains 2024: यूपी पीसीएस मेंस आज से शुरू; जानें रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज
Santosh Kumar | June 29, 2025 | 10:20 AM IST | 2 mins read
यूपी पीसीएस मेंस की पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 आज (29 जून) से शुरू हो गई है। यूपी पीसीएस मेन्स 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर पहले ही जारी कर दिए गए हैं। यूपीपीएससी द्वारा परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। एग्जाम के दिन अभ्यर्थियों को जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
यूपीपीएससी पीसीएस 2024 मुख्य परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें हिंदी, निबंध, सामान्य अध्ययन I-IV और दो वैकल्पिक विषय शामिल हैं। मुख्य परीक्षा 947 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है।
परीक्षा का टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया गया है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी।
UPPSC PCS Mains 2024: यूपी पीसीएस मेंस रिपोर्टिंग टाइम
मुख्य परीक्षा का प्रत्येक पेपर सामान्य हिंदी और निबंध होगा, जिसके लिए 150 अंक निर्धारित हैं, जबकि सामान्य अध्ययन का पेपर 200 अंकों का होगा। प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी। मुख्य परीक्षा के लिए कुल अंक 1500 होंगे।
परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। कुल 14,857 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा केंद्र पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से अलग-अलग तलाशी ली जाएगी।
UPPSC Mains Exam Guidelines: परीक्षा दिशानिर्देश
यूपीपीएससी पीसीएस मेंस में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इन निर्देशों का पालन करना चाहिए-
- परीक्षा केंद्र पर यूपी पीसीएस एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी जरूर ले जाएं।
- परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले पहुंचें।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश निर्धारित समय से 45 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
- फोटो पहचान पत्र (मूल और फोटोकॉपी) साथ रखें।
- आवेदन में दी गई फोटो की तरह दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ रखें।
- परीक्षा में नकल करना, अनुचित साधनों का उपयोग करना या प्रश्नपत्र लीक करना अपराध माना जाएगा।
- परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर) प्रतिबंधित हैं।
- 24 अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक कमरे में कम से कम एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
- बिना तलाशी के परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अगली खबर
]RRB Recruitment: रेल मंत्रालय 8 साल बाद फिर शुरू करेगा ट्रेन नियंत्रण विभाग के लिए कर्मचारियों की सीधी भर्ती
मंत्रालय ने 25 जून को इसकी घोषणा की। मंत्रालय द्वारा घोषित सुधारों के अनुसार, नियंत्रण विभाग में 60 प्रतिशत रिक्तियां बोर्ड द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से स्नातक स्तर के उम्मीदवारों से भरी जाएंगी।
Press Trust of India | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी