JEECUP 2025 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, जानें प्रक्रिया, एग्जाम डेट

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों में सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 15, 2025 | 05:57 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने आज यानी 15 जनवरी को यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए जीकप 2025 पंजीकरण लिंक सक्रिय कर दिया है। जीकप 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र छात्रों को आधिकारिक पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति उम्मीदवार है, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 3 समूहों में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों में सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

JEECUP 2025 Exam Date: पात्रता मानदंड, आयु सीमा

जेईईसीयूपी 2025 प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपी कक्षा 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अभी तक यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

यूपी पॉलिटेक्निक पात्रता मानदंड में आयु, निवास और शैक्षिक योग्यता शामिल है। कोई भी उम्मीदवार जो 1 जुलाई 2025 तक 14 वर्ष से अधिक आयु का है, वह जीकप 2025 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र है।

यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल जीकप प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं-

कोर्स का नाम

योग्य परीक्षा

विषयवार अंक

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिप्लोमा

उम्मीदवार को कक्षा 10वीं 35% अंकों के साथ पास करना चाहिए।

गणित - 50%

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग

उम्मीदवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में कृषि को एक अनिवार्य विषय के रूप में पास करना चाहिए।

गणित - 50%

भौतिकी, रसायन विज्ञान - 50%

फार्मेसी में डिप्लोमा

उम्मीदवार को 10वीं या 10+2 मानक में भौतिकी और रसायन विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में पास करना चाहिए, साथ ही गणित/जीवविज्ञान (जूलॉजी और बोटनी) में से एक।

भौतिकी और रसायन विज्ञान - 50%

जीवविज्ञान या गणित - 50%

Also readHP PAT Exam Date 2025: हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित, 18 मई को होगा एग्जाम

JEECUP 2025 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईईसीयूपी 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जीकप 2025 पोर्टल पर पंजीकरण करके आवेदन फॉर्म भरें।
  • जेईईसीयूपी आवेदन शुल्क और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले विवरण जांचें और पेज डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications