UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न, जानें कब तक जारी होगा रिजल्ट
Saurabh Pandey | March 11, 2024 | 04:12 PM IST | 2 mins read
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गईं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं अब संपन्न हो चुकी हैं। 13 और 14 मार्च को बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षा ने दे पाने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को संपन्न हो चुकी हैं। बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख भी घोषित कर दी गई है। दोनों ही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च को 13 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।
बोर्ड की तरफ से परीक्षा का पूरा विवरण जारी किया गया है। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परीक्षा के समापन से संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और सकुशल पूरा कराया गया है।
3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक होली के त्योहार पर 24 से 26 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बंद रहेगा। इस वर्ष 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2947311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।
260 केंद्रों पर मूल्यांकन
इस प्रकार निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय तथा 117 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकम केंद्र बनाया गया है।
अप्रैल में रिजल्ट की उम्मीद
उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट अप्रैल के महीने में घोषित किए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी इसे upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in 2024 के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट