यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम प्रारंभ हो जाएगा।
Saurabh Pandey | March 5, 2024 | 12:18 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख की घोषित कर दी गई है। दोनों ही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च को 13 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक होली के त्योहार पर 24 से 26 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बंद रहेगा। इस वर्ष 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2947311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।
इस प्रकार निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय तथा 117 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकम केंद्र बनाया गया है।