QS World University Rankings 2025: डीयू विषयवार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल
कुलपति ने बताया कि नैरो सब्जेक्ट्स में भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इतिहास विषय में इस बार डीयू पिछले वर्ष के 151-200 के ब्रेक्ट से ऊपर उठ कर 101-150 तक पहुंचा है।
Saurabh Pandey | March 13, 2025 | 02:08 PM IST
नई दिल्ली : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (विषयवार) वर्ष 2025 के लिए जारी की गई है। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार डीयू ने 25 नैरो सब्जेक्ट्स और 4 ब्रॉड सब्जेक्ट्स में रैंकिंग प्राप्त की है।
कुलपति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रदर्शन इस बार काफी प्रभावशाली रहा है। डीयू के 2 नैरो सब्जेक्ट्स, एंथ्रोपोलजी और ड्वेलपमेंट स्टडीज़, टॉप 100 में रहे हैं। इनके अलावा 10 सब्जेक्ट्स टॉप 200 में, 22 सब्जेक्ट्स टॉप 300 में, 24 सब्जेक्ट्स टॉप 400 में और सभी 25 सब्जेक्ट्स टॉप 500 में शामिल रहे हैं।
QS World University Rankings 2025: पिछले वर्षों की तुलना में काफी सुधार
ब्रॉड सब्जेक्ट्स की विषयवार रैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि कला और मानविकी में पिछले वर्ष के मुकाबले 50 स्थानों का सुधार करते हुए डीयू इस बार 210 से 160 पर पहुंचा है।
जीव विज्ञान एवं चिकित्सा में पिछले वर्ष के मुकाबले 17 स्थानों का सुधार करते हुए 379 से 362 के स्थान पर पहुंचा है। इसी प्रकार प्राकृतिक विज्ञान में 70 स्थानों का सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 345 से इस बार 275 के स्थान पर पहुंचा है। सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन विषय में इस बार डीयू 41 स्थानों का सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 178 से ऊपर उठकर 137 वें स्थान पर पहुंचा है।
Also read Delhi University: ‘डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी विषय को पढ़ाने की कोई योजना नहीं’ - वीसी
कुलपति ने बताया कि नैरो सब्जेक्ट्स में भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इतिहास विषय में इस बार डीयू पिछले वर्ष के 151-200 के ब्रेक्ट से ऊपर उठ कर 101-150 तक पहुंचा है।
इसी प्रकार लेखा और वित्त विषय में 251-300 से 201-250, इक्नोमिक्स एवं इक्नोमेट्रिक्स में 151-200 से 156, रसायन विज्ञान में 301-350 से 251-300, पर्यावरण विज्ञान में 301-350 से 251-300 और गणित विषय में 251-300 से ऊपर चढ़ते हुए 201-250 के ब्रेक्ट तक पहुंचा है। कुलपति ने कहा कि एजुकेशन में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार 401-450 की रैंकिंग प्राप्त की है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें