SSC Stenographer Exam 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के लिए कल तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | June 25, 2025 | 02:38 PM IST | 2 mins read

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून है।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी परीक्षा 2025 अगस्त महीने में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी परीक्षा 2025 अगस्त महीने में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कल यानी 26 जून, 2025 को एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी स्टेनोग्राफर 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन सुधार विंडो 1 जुलाई से 2 जुलाई, 2025 तक खुली रहेगी। पहली बार सुधार करने और संशोधित/सही आवेदन को फिर से जमा करने के लिए शुल्क 200 रुपए है, जबकि सुधार करने तथा संशोधित/सुधारित आवेदन को दूसरी बार जमा करने पर 500 रुपए का शुल्क देना होगा।

Also readSSC CHSL Recruitment 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए ssc.gov.in पर आवेदन शुरू; 3,131 पदों पर होगी भर्ती

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी कुल 261 पदों को भरेगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचना जांच सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में परीक्षा 6 अगस्त से 11 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: कैसे आवेदन करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी स्टेनो ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2025 फॉर्म भर सकते हैं:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'अप्लाई' सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करें, पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications