UGC: यूजीसी का फैसला, डीम्ड-टू-बी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए बनेगी मॉनिटरिंग कमेटी
आयोग ने डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए यह फैसला किया है।
Santosh Kumar | January 31, 2024 | 09:49 AM IST
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मंगलवार को अंतर-नियामक प्राधिकारी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयोग ने डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक निगरानी समिति गठित करने का फैसला किया है।
बैठक में विश्वविद्यालयों में रेटिंग मानदंडों में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद और भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार विकलांग व्यक्तियों को सुविधाएं देने के महत्व के बारे में बताया गया।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी संस्थानों को विसंगतियों से बचने के लिए पहले फैकल्टी चयन और पदोन्नति दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, "संस्थानों को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने, उच्च शिक्षा स्नातक तैयार करने के लिए एनईपी मानदंडों को अपनाना आवश्यक है।" उन्होंने आगे कहा कि सभी को इसे विकसित और सुविधाप्रदाता बनाने के रूप में कार्य करना चाहिए।
यूजीसी द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय
यूजीसी की इस बैठक में उच्च शिक्षा के 13 प्रमुख नियामक, रैंकिंग और मान्यता निकायों के प्रमुख मौजूद थे। बैठक में आयोग द्वारा लिये गये निर्णय इस प्रकार हैं।
- नियामक प्राधिकरण अपने डोमेन के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर मान्यता के लिए आवेदन करने के लिए एक सलाह जारी करेंगे।
- नियामक प्राधिकरण, मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा आयोजित संकाय क्षमता-निर्माण कार्यक्रमों में संकाय सदस्यों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे। मंत्रालय ने मिशन के तहत 111 ऐसे संस्थानों की पहचान की है।
- नियामक अधिकारी उनसे जुड़े औद्योगिक संगठनों को पत्र लिखकर आयोग के पीओपी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए उद्योग के पेशेवरों को नामित करने का अनुरोध करेंगे।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत नियामक अधिकारी यूजीसी अंडरटेकिंग ट्रांसफॉर्मेटिव स्ट्रैटेजीज एंड एक्शन्स इन हायर एजुकेशन (यूटीएसएएच) पोर्टल पर जानकारी प्रदान करने के लिए अपने डोमेन के तहत संस्थानों को एक सलाह जारी करेंगे।
(स्रोत- News.Careers360.com)
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक