CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, cuet.nta.nic.in से करें आवेदन

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 11 मार्च से आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज (Careers360)
सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज (Careers360)

Santosh Kumar | January 31, 2024 | 09:00 AM IST

नई दिल्ली: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण विंडो आज यानी 31 जनवरी को बंद हो जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आज रात 11.50 बजे तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसके अलावा आयोग के मुताबिक, उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। इस वजह से आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 24 जनवरी रखी थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया था।

वहीं अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो अभयारतीयों के लिए 2 से 4 फरवरी तक खुली रहेगी। बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2023 से शुरू की गई थी।

सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च, 2024 से होना है। यह एग्जाम (CUET PG 2024) 28 मार्च 2024 तक चलेगा। मार्च में होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं, परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख अभी तक जारी नहीं किया गया है।

Also readCUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए एनटीए ने परीक्षा केंद्र के रूप में गुरुग्राम और श्रीनगर का नाम जोड़ा

CUET PG 2024: आवेदन कैसे करें?

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • उम्मीदवारों को CUET NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना चाहिए।

  • CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • नई विंडो पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

  • इसके बाद लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

  • फॉर्म भरने के साथ-साथ उम्मीदवार को निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

  • पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications