CAT 2024: कैट 2024 में 60-70 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; पात्रता और शुल्क जानें
भारत में एआईएमएस, बिस्ट पिलानी, डीबीएस देहरादून, आईआईएईबीएम पुणे सहित तमाम ऐसे एमबीए संस्थान हैं जो 60-70 कैट पर्सेंटाइल वाले छात्रों को दाखिला देते हैं।
Abhay Pratap Singh | December 6, 2024 | 10:21 PM IST
नई दिल्ली: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए देश भर के छात्र कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT 2024) में शामिल होते हैं। कैट स्कोर के माध्यम से देश के टॉप एमबीए कॉलेजों में एडमिशन लेना प्रत्येक छात्र का सपना होता है। आईआईएम और ज्यादातर शीर्ष बी स्कूल अच्छा पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों को ही प्रवेश देते है, लेकिन देश में कई ऐसे टॉप एमबीए कॉलेज हैं जो कम पर्सेंटाइल वाले छात्रों को भी प्रवेश देते हैं।
एमबीए संस्थानों में प्रवेश के लिए 60 से 70 पर्सेंटाइल बहुत अच्छा स्कोर नहीं माना गया है, लेकिन कैट 2024 में यह पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है। भारत में एआईएमएस, बिस्ट पिलानी, डीबीएस देहरादून, आईआईईबीएम पुणे सहित तमाम ऐसे एमबीए संस्थान हैं जो 60-70 कैट पर्सेंटाइल वाले छात्रों को दाखिला देते हैं। 60 से 70 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवार शीर्ष एमबीए कॉलेजों की सूची नीचे जांच सकते हैं।
कैट 2024 में 60 पर्सेंटाइल अंक स्वीकार करने वाले कॉलेज: शीर्ष एमबीए कॉलेज
कैट परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक स्वीकार करने वाले शीर्ष एमबीए कॉलेजों की लिस्ट, पात्रता और शुल्क की जांच कर सकते हैं:
1) आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (AIT Bangalore) -
एआईटी बैंगलोर में कैट 60 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले छात्र एमबीए प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों में पूर्णकालिक मोड में एमबीए पाठ्यक्रम शामिल है। उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री और वैध पीजीसीईटी स्कोर होना चाहिए। एआईटी बैंगलोर में एमबीए की फीस 1.10 लाख रुपये है।
2) एनएसएचएम नॉलेज कैंपस, कोलकाता (NSHM Kolkata) -
- एमबीए + एचबीएस ऑनलाइन: एनएसएचएम कोलकाता के एमबीए + एचबीएस ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री व CAT में न्यूनतम 60 प्रतिशत/ MAT में 70/ XAT में 55/ CMAT या JEMAT में 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसकी फीस 6,35,000 रुपये है।
- एमबीए + एजुक्लास, सिंगापुर (18 महीने की पेंड अंतरराष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ कैट में न्यूनतम 60 पर्सेंटाइल वाले छात्र प्रवेश ले सकते हैं। इसकी फीस 9,25,000 रुपये है।
3) यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल, रायगढ़ (मुंबई), (UBS Mumbai) -
यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल, रायगढ़ (मुंबई) को भारत में सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल में से एक माना जाता है। अभ्यर्थी को शैक्षणिक स्तर पर न्यूनतम 60% अंक तथा प्रवेश परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। एमबीए की फीस 9,98,000 रुपये; कार्यकारी एमबीए की फीस 4,50,000 रुपये और पीजीडीएम की फीस 5,00,000 रुपये से 9,98,000 रुपये है। कैट 60 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवार यूबीएस मुंबई में प्रवेश ले सकते हैं।
4) श्री राम मूर्ति स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, लखनऊ (SRMS IBS) -
एसआरएमएस आईबीएस लखनऊ द्वारा पाठ्यक्रम केवल पूर्णकालिक मोड में पेश किए जाते हैं। अभ्यर्थी को अध्ययन की किसी भी शाखा में 10+2+3 के पैटर्न में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, UPSEE/ CAT/ CMAT/ MAT/ XAT/ ATMA/ GMAT/ SNAP में वैध स्कोर हो। एसआरएमएस आईबीएस लखनऊ में एमबीए की फीस 2,90,000 रुपये है।
5) कैट 60 पर्सेंटाइल स्कोर स्वीकर करने वाले अन्य एमबीए संस्थान -
कैट 2024 परीक्षा में 60 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवार वेलटेक बिजनेस स्कूल (चेन्नई), स्काईलाइन बिजनेस स्कूल (दिल्ली), एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस (नोएडा), उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (निरजुली), जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रोहिणी (दिल्ली) और ईएमपीआई (नई दिल्ली) सहित अन्य संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं।
कैट 2024 में 65 पर्सेंटाइल अंक स्वीकार करने वाले कॉलेज: शीर्ष एमबीए कॉलेज
कैट परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक स्वीकार करने वाले शीर्ष एमबीए कॉलेजों की लिस्ट, पात्रता और शुल्क की जांच कर सकते हैं:
1) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, गाजियाबाद और नोएडा (IMS Noida) -
आईएमएस नोएडा में पीजीडीएम बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की अवधि 2 वर्ष है। इसमें कुल 120 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और वैध GMAT या CAT स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
2) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ (Lucknow University) -
लखनऊ यूनिवर्सिटी 65 पर्सेंटाइल कैट स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन देता है। एलयू में एमबीए की फीस 2.13 लाख रुपये है। किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और वैलिड कैट स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार एलयू से एमबीए कर सकते हैं।
3) क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस, रुड़की (QSB Roorkee) -
क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस, रुड़की एक निजी संस्थान है। क्यूएसबी रुड़की में एमबीए में कार्यक्रम की अवधि 2 वर्ष है। उत्तराखंड निवासियों के लिए एमबीए की फीस 1,47,000 रुपये है, जबकि उत्तराखंड से बाहर के छात्रों की फीस 2,13,000 रुपये है। किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री व वैध CAT/ CMAT/ MAT/ XAT/ NMAT स्कोर वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
4) एमआईटी स्कूल ऑफ बिजनेस, पुणे (MIT SOB) -
एमआईटी स्कूल ऑफ बिजनेस, पुणे एक निजी सह-शिक्षा संस्थान है। एमआईटी एसओबी पुणे पाठ्यक्रम केवल पूर्णकालिक मोड में पेश किए जाते हैं। पीजीडीएम प्रोग्राम सामान्य प्रबंधन, विपणन, वित्त और मानव संसाधन में उपलब्ध है। 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और वैध CAT/ CMAT/ XAT/ MAT/ ATMA स्कोर वाले उम्मीदवार प्रवेश ले सकते हैं। पीजीडीएम की प्रवेश शुल्क 5.50 लाख रुपये है।
5) दून बिजनेस स्कूल देहरादून (DBS Dehradun) -
डीबीएस देहरादून में मार्केटिंग, मानव संसाधन, वित्त, बिजनेस एनालिटिक्स, मीडिया और क्रिएटिव कम्युनिकेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ कई अन्य विषयों में 2 साल की अवधि के लिए एमबीए पाठ्यक्रम पेश किया जाता है। किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और CAT/ NMAT/ GMAT/ CMAT/ XAT/ GRE या DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में वैध अंक वाले उम्मीदवार डीबीएस में एडमिशन ले सकते हैं। एमबीए की फीस 1,95,500 रुपये से 2,90,500 रुपये तक है।
6) कैट 65 पर्सेंटाइल स्कोर स्वीकर करने वाले अन्य शीर्ष संस्थान -
उपरोक्त संस्थानों के अलावा, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, हैदराबाद विश्वविद्यालय; एआईएमएस संस्थान, बैंगलोर; पीईएस विश्वविद्यालय, बैंगलोर; एमआईटी स्कूल ऑफ बिजनेस, पुणे; अमृत मोदी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद; विश्व विश्वानी इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्टम्स एंड मैनेजमेंट, हैदराबाद; विज्ञान ज्योति प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद; श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, शेगांव; राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान, जयपुर और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पुणे सहित कई संस्थान 60 से 70 पर्सेंटाइल कैट स्कोर वाले अभ्यर्थियों को दाखिला देते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र