CAT 2024: एमबीए में एडमिशन के लिए कैट के अलावा क्या विकल्प हैं? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरा स्लॉट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया गया था। परीक्षा देश भर के 170 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन सत्रों में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन सत्रों में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | December 3, 2024 | 11:57 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता की तरफ से कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की थी। कैट परीक्षा की आंसर की आज यानी 3 दिसंबर, 2024 को जारी की जाएगी। CAT 2024 में शामिल सभी उम्मीदवार IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से कैट प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

कैट प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही आपत्ति विंडो भी खुल जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, वे कैट एप्लिकेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके कैट वेबसाइट पर ऑब्जेक्शनमैनेजमेंट लिंक के माध्यम से आंसर की पर आपत्ति, यदि कोई हो, उठा सकते हैं।

देश के टॉप बी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कैट जैसी प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। कैट परीक्षा में हर वर्ष 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। इनमें से सफल उम्मीदवार अच्छे बिजनेस स्कूलों में एमबीए करने का सपना पूरा कर पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए कैट के अलावा भी कई परीक्षाएं होती हैं, जिसे पास कर उम्मीदवार एमबीए कर सकते हैं। आइए जानते हैं एमबीए एंट्रेंस एग्जाम्स के बारे में...

मैट (Management Aptitude Test) - मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी मैट परीक्षा एआईएमए द्वारा आयोजित की जाती है। यह एमबीए एंट्रेंस एग्जाम साल में 4 बार, फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में होता है। इसकी कटऑफ हर बार अलग रहती है।

मैट भारत में 800+ बी-स्कूलों में एमबीए/पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। उम्मीदवार ऑफलाइन (पेपर आधारित टेस्ट या पीबीटी), ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी) और रिमोट प्रॉक्टर्ड (इंटरनेट आधारित टेस्ट या आईबीटी) मोड में से चुन सकते हैं। उम्मीदवार MAT के लिए कई बार उपस्थित हो सकते हैं। MAT पाठ्यक्रम और पैटर्न अन्य एमबीए प्रवेश परीक्षाओं के समान है, यानी अंग्रेजी, रीजनिंग, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य ज्ञान से 150 एमसीक्यू, 120 मिनट में हल करने होंगे।

XAT (Xavier Aptitude Test) - जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट कैट के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है। इसका आयोजन जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा जनवरी में होती है। इसके जरिए XLRI और 11 XAMI मेंबर इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिल सकता है।

XAT परीक्षा XLRI और देश भर के 160 से अधिक संबद्ध एमबीए कॉलेजों में एमबीए / पीजीडीएम कार्यक्रमों के लिए है। भारत में 1000 से अधिक एमबीए कॉलेजों द्वारा XAT स्कोर स्वीकार किए जाते हैं।

XAT परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,100 रुपये का भुगतान करना होगा। चुने गए प्रत्येक अतिरिक्त कार्यक्रम के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। XAT आवेदन शुल्क आरक्षित उम्मीदवारों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) सहित सभी उम्मीदवारों के लिए समान है।

स्नैप (SNAP- Symbiosis National Aptitude) - सिंबायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट यानी स्नैप मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा दिसंबर में होती है। इसमें जनरल अवेयरनेस का एक्सट्रा सेक्शन होता है।

SNAP परीक्षा 17 सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी बी-स्कूलों के लिए अनिवार्य कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है। SNAP 2024 परीक्षा की तारीखें 8, 15 और 21 दिसंबर, 2024 हैं।

जीमैट (Graduate Management Admission Test) - ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (जीमैट) दुनियाभर में 2300 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों में जीमैट स्कोर के जरिए एडमिशन दिया जाता है। भारत में भी कई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जीमैट स्कोर के जरिए स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं।

जीमैट परीक्षा उन आवेदकों में लोकप्रिय है जो न केवल विदेश में एमबीए करने के इच्छुक हैं, बल्कि एमआईएम, प्रबंधन में एमएस और अन्य व्यवसाय-संबंधी पाठ्यक्रमों के लिए भी इच्छुक हैं। GMAC ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट घर और परीक्षा केंद्र दोनों जगह आयोजित करता है। भारत में जीमैट परीक्षा शुल्क एक परीक्षा केंद्र पर जीमैट के लिए 275 अमेरिकी डॉलर है, जबकि घर पर जीमैट परीक्षा देने के लिए 300 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लिया जाता है।

Also read CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

सीमैट (Common Management Admission Test) - कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी सीमैट एक नेशनल लेवल टेस्ट है। इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है। यह परीक्षा अप्रैल में होती है। सीमैट परीक्षा अब विदेशों में भी होने लगी है।

CMAT 2025 परीक्षा 25 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस वर्ष CMAT पंजीकरण शुल्क सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये और आरक्षित श्रेणियों, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 1,250 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) सभी एआईसीटीई अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रस्तावित एमबीए/पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर में आयोजित एक बिजनेस एप्टीट्यूड टेस्ट है। पहले AICTE CMAT का संचालन करती थी, लेकिन 2019 में NTA को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई। CAT और XAT के बाद CMAT भारत में तीसरी सबसे लोकप्रिय एमबीए प्रवेश परीक्षा है। हर साल लगभग 75,000 उम्मीदवार CMAT के लिए उपस्थित होते हैं।

CMAT स्कोर भारत में ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, JBIMS, SIMSREE, के जे सोमैया मुंबई, वेलिंगकर मुंबई और PUMBA सहित लगभग 1,300 बी-स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाता है। उम्मीदवार अपने सीएमएटी स्कोर के साथ एमएएच एमबीए कैप में भाग लेकर भी प्रवेश पा सकते हैं।

CMAT 3 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है। सीएमएटी प्रश्न पत्र में मात्रात्मक तकनीक और डेटा व्याख्या, तार्किक तर्क, भाषा समझ, सामान्य जागरूकता और नवाचार और उद्यमिता से 100 प्रश्न शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications