Press Trust of India | November 22, 2025 | 10:44 AM IST | 1 min read
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में छात्रों को ‘लाल सलाम’ का नारा लगाते हुए और उपकरणों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी में शुक्रवार (21 नवंबर) को उस समय हंगामा हो गया, जब जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की लीडरशिप में स्टूडेंट्स ने फेशियल रिकग्निशन सिस्टम को उखाड़कर फेंक दिया। छात्रों का आरोप है कि यह उनकी निजता का उल्लंघन है।
जेएनयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में छात्रों को ‘लाल सलाम’ का नारा लगाते हुए और उपकरणों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।
सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका, लेकिन छात्रों ने उपकरणों को तोड़ दिया। जेएनयूएसयू महासचिव ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान ये उपकरण ‘चुपके से लगाए गए’, जबकि इसकी जांच के लिए गठित समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
Also readIGNOU 40th Foundation Day: इग्नू ने 40वां स्थापना दिवस मनाया, सिस्को के साथ साइन किया एमओयू
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार, प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को गंभीरता से लिया है और घटना पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा, "रिपोर्ट मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
लेफ्ट यूनिटी पार्टी ने चुनाव में सेंट्रल पैनल के सभी पोस्ट जीत लिए। अदिति मिश्रा प्रेसिडेंट चुनी गईं। किझाकूट गोपिका बाबू ने वाइस-प्रेसिडेंट पोस्ट जीता, जबकि सुनील यादव और दानिश अली ने क्रमश: जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए।