Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 07:10 PM IST | 2 mins read
कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के अध्यक्ष और सीईओ प्रोफेसर पीटर स्कॉट ने कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल) के व्यापक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जो 56 देशों में कार्यरत है और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है।
.jpg)
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपना 40वां स्थापना दिवस बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में मनाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पीटर स्कॉट, एफआरएसएन, अध्यक्ष एवं सीईओ, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल), वैंकूवर, कनाडा, उपस्थित रहे और उन्होंने स्थापना दिवस व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू की कुलपति प्रोफेसर उमा कांजीलाल ने की।
इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने विश्वविद्यालय के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी स्टेकहोल्डर्स को बधाई दी। उन्होंने विविध बैकग्राउंड के लाखों शिक्षार्थियों को कहीं भी, कभी भी उच्च शिक्षा प्रदान करने में इग्नू की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इग्नू भारत में ओपन एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) का अग्रणी रहा है, जो मॉड्यूलर और शिक्षार्थी-केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप शिक्षण मार्ग प्रदान करता है।
इस आयोजन में इग्नू और सिस्को के बीच एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होना था, जिसके तहत निम्नलिखित अत्याधुनिक क्षेत्रों में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे-
कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के अध्यक्ष और सीईओ प्रोफेसर पीटर स्कॉट ने कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल) के व्यापक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जो 56 देशों में कार्यरत है और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने वैश्विक मुक्त शिक्षा आंदोलन को आकार देने में इग्नू के संस्थापक और सीओएल के प्रथम उपाध्यक्ष प्रो. जी. राम रेड्डी के अग्रणी योगदान की सराहना की।
2023 में रैंकिंग शुरू होने के बाद से स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। टोरंटो विश्वविद्यालय, जिसे 2024 और 2025 की रैंकिंग में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ चुना गया था, इस साल दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
Santosh Kumar