SSC Recruitment 2024: एसएससी के 2,049 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका; 30 मार्च से खुलेगी करेक्शन विंडो

एसएससी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन विंडो 26 फरवरी से खोली है। आयोग की इस भर्ती के लिए महिला और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एसएससी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 26, 2024 | 08:47 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी की आज (26 मार्च) आखिरी तारीख है। 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। एसएससी का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2,049 रिक्तियों को भरना है।

चयन पदों की इस भर्ती के लिए एसएससी सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम किया जा सकता है।

बता दें कि एसएससी पहली बार आवेदन पत्र को संपादित करने और दोबारा सबमिट करने के लिए सुधार शुल्क के रूप में 200 रुपये और दूसरी बार 500 रुपये लेगा। सुधार शुल्क सभी उम्मीदवारों पर उनके लिंग और श्रेणियों की परवाह किए बिना लागू होंगे।

SSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

एसएससी भर्ती 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • Homepage पर Quick Links अनुभाग में Apply पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो खुलेगी, आवेदन लिंक "Selection Posts Examination 2024" पर क्लिक करें।
  • एक और वेबपेज खुलेगा, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें या नए यूजर हैं तो खुद को पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • आवेदन पत्र भरने के साथ आगे बढ़ें और पूछे गए अनुसार दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें लें।

Also readSSC JE 2024 Notification: एसएससी जेई भर्ती के लिए ssc.gov.in पर जारी की जाएगी अधिसूचना, जून में होगी परीक्षा

SSC 10th, 12th Job Vacancy: आवेदन सुधार विंडो 30 मार्च से

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी ने इन पदों के लिए आवेदन विंडो 26 फरवरी से खोली है। उम्मीदवार 27 मार्च (रात 11 बजे) तक ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते हैं। आवेदन सुधार विंडो 30 मार्च से 1 अप्रैल, 2024 तक खुलेगी।

SSC Selection Posts 2024: परीक्षा पैटर्न

एसएससी 6 से 8 मई तक अस्थायी रूप से परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे।

छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे विभिन्न श्रेणियों के पदों और भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी अधिसूचना देखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications