SSC MTS Recruitment 2024: एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया
Saurabh Pandey | June 27, 2024 | 11:09 AM IST | 2 mins read
एमटीएस हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती प्रक्रिया एसएससी की तरफ से आयोजित की जाती है। हर साल उम्मीदवार एसएससी मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा में शामिल होते हैं।
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती परीक्षा, 2024 का नोटिफिकेशन आज यानी 27 जून को जारी किया जाएगा। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एसएससी की तरफ से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी एमटीएस भर्ती अधिसूचना पीडीएफ अपलोड की जाएगी। एसएससी एमटीएस परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ परीक्षण) शामिल है।
SSC MTS Vacancy 2024: आयुसीमा
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि हवलदार पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है।
SSC MTS Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
एसएससी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है।
SSC MTS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों को भी एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से भी छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान मोड जैसे नेट-बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और भीम, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
SSC MTS Recruitment 2024: परीक्षा डिटेल
एसएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा के लिए टियर 1 परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में देश भर में कई पालियों में आयोजित होने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि 2024 की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
SSC MTS Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न-मार्किंग
पेपर 1 के लिए एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा पैटर्न में 15 भाषाओं में उपलब्ध कंप्यूटर-आधारित टेस्ट शामिल है। परीक्षा में दो अनिवार्य सत्र I और सत्र- II शामिल है। उम्मीदवारों को दोनों सत्रों में शामिल होना होगा। सत्र-I में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, जबकि सत्र-II में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय मिलेगा।
अगली खबर
]NTA botched DU Recruitment Exam: एनटीए ने डीयू भर्ती परीक्षा में की अनियमितता; 3 साल से 1,145 पद रिक्त
डीयूसीकेयू के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि महिला, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट देने के डीयू नियम का भी उल्लंघन किया गया है।
Team Careers360 | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट