SSC Delhi Police 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ पेपर-2 का रिजल्ट जारी, अब मेडिकल एग्जाम शेड्यूल जल्द
दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ परीक्षा 2023 के पेपर-2 में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए पीईटी और पीएसटी का परिणाम आयोग द्वारा 20 दिसंबर 2023 को जारी किया गया।
Abhay Pratap Singh | February 13, 2024 | 07:44 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पदों के लिए पेपर-2 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पेपर-2 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परिणाम जांच सकते हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई व सीएपीएफ भर्ती 2023 के लिए पेपर 2 का आयोजन 8 जनवरी 2024 को किया गया था।
इससे पहले एसएससी ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2023 के पेपर-2 में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का रिजल्ट 20 दिसंबर 2023 में जारी किया था। जिसमें कुल 8544 उम्मीदवारों में से 7923 पुरुषों और 621 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
नोटिस में बताया गया कि केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने पेपर-2 में न्यूनतम योग्यता अंक (एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को बोनस अंक जोड़े बिना) से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, यानी अनारक्षित के लिए 30 प्रतिशत (60 अंक), ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत (50 अंक) और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 फीसदी (40 अंक) मेडिकल परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्ट-लिस्टिंग पर विचार किया गया है।
SSC CAPF SI Result 2024: परिणाम जांचे
पेपर-2 में शामिल उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘एसएससी सीएपीएफ एसआई परिणाम 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
- अब स्क्रीन पर अंक प्रदर्शित होंगे।
- उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
आयोग ने विभिन्न कारणों के चलते 60 अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। बताया गया कि रोके गए उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा प्रोविजनल रूप से आयोजित की जाएगी। मेडिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी के लिए समय-समय पर उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने का निर्देश दिया गया है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर
- Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें
- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740
- JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: एनआईटी दुर्गापुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, पात्रता
- Top Engineering Colleges in Delhi: दिल्ली में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी वरंगल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता मानदंड, कटऑफ जानें
- Top Engineering Colleges in UP: उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी कुरुक्षेत्र के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, सैलरी