SSC SSA, UDC LDCE Answer Keys 2024: एसएससी एसएसए/ यूडीसी ग्रेड एलडीसीई टेंटेटिव आंसर की जारी

उम्मीदवार 13 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक टेंटेटिव आंसर की को चुनौती दे सकते हैं। प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

एसएससी एसएसए/ यूडीसी ग्रेड एलडीसीई पेपर 1 का आयोजन 8 फरवरी 2024 को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एसएससी एसएसए/ यूडीसी ग्रेड एलडीसीई पेपर 1 का आयोजन 8 फरवरी 2024 को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 13, 2024 | 06:18 PM IST

नई दिल्ली: एसएससी वरिष्ठ सचिवालय सहायक/ अपर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2020, 2021 और 2022 के लिए उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक के साथ अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा एसएससी एसएसए, यूडीसी ग्रेड एलडीसीई 2020, 2021 और 2022 पेपर-1 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 8 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। पेपर-1 में शामिल हुए अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके टेंटेटिव आंसर की देख सकते हैं।

Background wave

Also readSSC JE Recruitment 2024: एसएससी जेई के 1000 रिक्तियों के लिए 29 फरवरी से आवेदन शुरू, 100 रुपये शुल्क

टेंटेटिव आंसर की के खिलाफ उम्मीदवार 13 फरवरी शाम 5 बजे से 16 फरवरी शाम 5 बजे तक चुनौती दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी को अभ्यावेदन के लिए प्रति प्रश्न/उत्तर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आयोग ने कहा कि 16 फरवरी के बाद प्राप्त हुए अभ्यावेदन पर किसी भी तरह का विचार नहीं किया जाएगा।

आयोग ने बताया कि उम्मीदवार https://ssc.digialm.com/EForms/configuredHtml/2207/87623/login.html लिंक का उपयोग करके अस्थायी उत्तर कुंजी के साथ संबंधित रिस्पॉन्स शीट का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए केवल 13 से 16 फरवरी शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications