SSC CGL 2025 Re-Exam: एसएससी सीजीएल टियर 1 री-एग्जाम 14 अक्टूबर को, अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी

Abhay Pratap Singh | October 13, 2025 | 10:15 PM IST | 2 mins read

एसएससी सीजीएल 2025 एडमिट कार्ड पुनः परीक्षा के लिए ssc.gov.in 9 अक्टूबर से उपलब्ध है, जिसे कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 री-एग्जाम कल आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 री-एग्जाम कल आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2025 (टियर-1) पुनः परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। एसएससी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार को संशोधित एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान और समय पर एसएससी सीजीएल टियर 1 री-एग्जाम 2025 में उपस्थित होना चाहिए।

एसएससी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि, “कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2025 (टियर-1) के कुछ उम्मीदवारों के लिए 14 अक्टूबर, 2025 को परीक्षा पुनर्निर्धारित की है, जो आयोग के दिनांक 26.09.2025 के नोटिस में उल्लिखित विशिष्ट मापदंडों के आधार पर है।”

आयोग ने आगे कहा, ऐसे सभी उम्मीदवारों जिनकी परीक्षा पुनर्निर्धारित की गई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 14 अक्टूबर, 2025 को अपने संशोधित प्रवेश पत्र में उल्लिखित स्थान और समय पर परीक्षा में उपस्थित हों। सीजीएल री-एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।

Also readSSC CGL 2025 Re-Exam City Slip: एसएससी सीजीएल री-एग्जाम सिटी स्लिप ssc.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड डेट जानें

नोटिस में आगे कहा गया कि, “यह भी सूचित किया जाता है कि 14 अक्टूबर, 2025 को पुनर्निर्धारित परीक्षा में अनुपस्थिति अभ्यर्थियों को अनुपस्थिति ही माना जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।” अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड पुनः परीक्षा के लिए 9 अक्टूबर से ssc.gov.in पर उपलब्ध है, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को संशोधित सीजीएल एडमिट कार्ड के साथ एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

SSC CGL 2025 Re-Exam Admit Card: डाउनलोड करें

निम्निलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications