School Bag GST Rate: स्कूल बैग पर 18% जीएसटी भारी बोझ, कारोबारियों की सरकार से टैक्स कम करने की मांग
Press Trust of India | September 23, 2025 | 07:25 AM IST | 2 mins read
जीएसटी में बदलाव सोमवार से लागू हो गए, जिससे नोटबुक, पेन, पेंसिल, नक्शे, चार्ट और ग्लोब जैसे शैक्षिक उत्पादों को कर से छूट मिल गई।
नई दिल्ली: ऑल इंडिया स्कूल बैग एसोसिएशन ने 22 सितंबर को कहा कि शैक्षिक उत्पादों को कर-मुक्त करने का सरकार का कदम स्वागत योग्य है, लेकिन स्कूल बैग पर 18 प्रतिशत जीएसटी कम करने से छोटे व्यवसायों को काफी राहत मिल सकती थी। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बदलाव सोमवार से लागू हो गए, जिससे नोटबुक, पेन, पेंसिल, नक्शे, चार्ट और ग्लोब जैसे शैक्षिक उत्पादों को कर से छूट मिल गई। इन वस्तुओं पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जिसे अब शून्य कर दिया गया है।
दूसरी ओर स्कूल बैग पर जीएसटी 18% बरकरार रखा गया है। ऑल इंडिया स्कूल बैग एसोसिएशन के संस्थापक ने कहा कि सरकार ने स्कूल बैग पर कर घटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा।
स्कूल बैग पर 18% जीएसटी तर्कसंगत नहीं
बैग एसोसिएशन के संस्थापक देव कुमार त्यागी ने कहा, ‘‘ 500 रुपये का साधारण स्कूल बैग और हवाई अड्डे पर बिकने वाला 5,000 रुपये का लक्जरी बैग दोनों ही 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रखे गए हैं। यह तर्कसंगत नहीं लगता।’’
उन्होंने कहा कि सरकार को कपड़ों और जूतों की तरह स्कूल बैग पर भी मूल्य-आधारित जीएसटी लागू करना चाहिए। यानी ₹2,000 तक के बैग पर 5% और ₹2,000 से ज़्यादा कीमत वाले बैग पर 18% टैक्स लगना चाहिए।
Also read New GST Rates: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में फैसला, एजुकेशनल मैटेरियल्स पर नहीं लगेगा टैक्स
एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केवल स्टेशनरी या शैक्षणिक उपकरणों पर ही कर कम करना पर्याप्त नहीं है। बच्चों की पढ़ाई का अहम हिस्सा होने के नाते स्कूल बैग पर भी कर राहत मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती शिक्षा की बात करती है, लेकिन स्कूल बैग पर 18% टैक्स इसके विपरीत है। ऑल इंडिया स्कूल बैग एसोसिएशन में 15 से अधिक राज्यों के बैग निर्माता, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और कच्चा माल प्रदाता शामिल हैं। इसकी स्थापना राष्ट्रीय स्तर पर बैग उद्योग के हितों को एकजुट करने और उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए की गई है।
अगली खबर
]JNVST 2026 Admission: जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट आवेदन डेट 7 अक्टूबर तक बढ़ी, परीक्षा कब?
जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in के माध्यम से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 9-11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से चल रही है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन