JNVST 2026 Admission: जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट आवेदन डेट 7 अक्टूबर तक बढ़ी, परीक्षा कब?

Santosh Kumar | September 22, 2025 | 02:54 PM IST | 1 min read

छात्रों को पंजीकरण और जरूरी विवरण भरना होगा। जन्म और निवास प्रमाण पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

जेएनवीएसटी कक्षा 9-11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से चल रही है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेएनवीएसटी कक्षा 9-11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से चल रही है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा जेएनवी में कक्षा 9 और 11 के लिए आयोजित लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) 2026-27 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर थी। जेएनवीएसटी कक्षा 9-11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से चल रही है।

पात्रता मानदंडों के अनुसार, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए और उनकी जन्मतिथि 1 मई, 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए।

एनवीएस कक्षा 11 के लिए छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए और उनकी जन्मतिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए। केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हैं।

Also readत्रि-भाषा नीति पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, केंद्र किसी भी राज्य पर नहीं थोप रहा कोई भाषा

JNVST 2026 Admission: लेटरल एंट्री चयन परीक्षा तिथि

छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण और जरूरी विवरण भरना होगा। साथ ही, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक फॉर्म में सुधार किया जा सकता है।

जेएनवी लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 2026 का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करने होंगे।

जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि पर जारी किए जाएंगे और आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक लेटरल एंट्री परीक्षा से पहले पोर्टल से इन्हें निःशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications