SAU Admission 2024: एसएयू में यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ी

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में गैर-सार्क देशों के छात्रों को भी प्रवेश दिया जाएगा। एसएयू प्रवेश परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

एसएयू प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 20 और 21 अप्रैल को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एसएयू प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 20 और 21 अप्रैल को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 11:44 AM IST

नई दिल्ली: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बैचलर्स (यूजी), मास्टर्स (पीजी), इंटीग्रेटेड मास्टर्स, एमटेक और पीएचडी सहित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार एसएयू प्रवेश 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sau.int पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एसएयू एडमिशन प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दी गई है। इससे पहले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल और 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी। एसएयू द्वारा एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 फरवरी 2024 से शुरू की गई है।

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 20 और 21 अप्रैल को साउथ एशिया में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा। एसएयू एंट्रेंस एग्जाम सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित होगी। एसएयू प्रोग्राम इकोनॉमिक्स, बायोटक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इंटरनेशनल रिलेशन्स, लीगल स्टडीज, मैथमेटिक्स और समाजशास्त्र में पेश किए जाएंगे।

बताया गया कि पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र एक से अधिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते है। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को एक अलग आवेदन भरना होगा। सूचना में आगे कहा गया कि एसएयू प्रवेश परीक्षा में सार्क देशों के बाहर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Also readSAU Admission 2024: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 4 नए प्रोग्राम शामिल

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए एसएयू एंट्रेंस एग्जाम एक अनिवार्य परीक्षा है। हालाँकि, बीटेक, एमटेक, इंटीग्रेटेड और पीएचडी कार्यक्रमों में उम्मीदवार सीधा प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय ने विशिष्ट श्रेणियों के छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं से छूट देते हुए सीधे प्रवेश मोड लागू किया है।

नोटिस में कहा गया कि पीएचडी अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उन्हें प्रवेश परीक्षा में छूट दी गई है। ऐसे उम्मीदवार डायरेक्ट मोड से आवेदन करने के अलावा प्रवेश परीक्षा भी दे सकते हैं।

एसएयू के कंप्यूटर साइंस विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र से बीटेक, डुअल डिग्री (बीटेक + एमटेक), एमटेक एंड इंटीग्रेटेड एमएससी + एमटेक नए कार्यक्रम शुरू किए हैं। आवेदन करने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए एसएयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications