एनटीए ने सीयूईटी यूजी में दो नए विषयों को भी शामिल किया है। करेक्शन के समय उम्मीदवार नए विषयों को भी जोड़ सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 10:49 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर करेक्शन कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 करेक्शन विंडों आवेदकों के लिए आज यानी 7 अप्रैल रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा स्नातक (CUET UG 2024) का आयोजन देशभर के 380 परीक्षा शहरों और देश के बाहर 26 परीक्षा शहरों में किया जाएगा।
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई तक सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी।
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, असमिया, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल, बंगाली, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने हाल ही में सीयूईटी यूजी में दो नए विषयों फैशन स्टडीज और टूरिज्म को भी शामिल किया है। करेक्शन के समय उम्मीदवार नए विषयों को भी जोड़ सकते हैं।
Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी आवेदन सुधार विंडो आज होगी ओपन, कल तक सुधारें ये त्रुटियां
उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा मई माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से सीयूईटी यूजी हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई थी।
सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का उम्मीदवार पालन कर सकते हैं:
BSEB 12th Compartment Exam Schedule: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
Saurabh Pandey