बीएसईबी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 और बीएसईबी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जारी सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी पंजीकरण की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2024 तक है।
Saurabh Pandey | April 6, 2024 | 09:17 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) पटना ने बिहार बोर्ड इटरमीडिएट विशेष परीक्षा और इटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में किया जाएगा। दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
बीएसईबी इटरमीडिएट विशेष परीक्षा और इटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12: 45 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:00 बजे तक पहुंचना होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5: 15 बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर देर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा की सभी पालियों में 15 मिनट का शुरुआती समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। बीएसईबी की तरफ से विद्यालय स्तर पर ही प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मई को किया जाएगा।
बीएसईबी इटरमीडिएट विशेष परीक्षा और इटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट 31 मई तक जारी कर दिया जाएगा। जिससे कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का एक वर्ष खराब न हो और वे इसी सत्र में अपना नामांकन शिक्षण संस्थानों में आगे की पढ़ाई के लिए करा सकें।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 और बीएसईबी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जारी सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी पंजीकरण की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2024 है।
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 मार्च को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 जारी किया गया था। इस वर्ष बिहार कक्षा 12वीं परीक्षा में कुल 86.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।