Santosh Kumar | January 24, 2026 | 05:01 PM IST | 1 min read
आईबी एमटीएस टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर यूज़र आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करना होगा।

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आईबी एमटीएस 2025-26 परीक्षा के लिए टियर 1 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। टियर-1 परीक्षा 27 जनवरी को देश भर के विभिन्न सेंटर्स पर कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 362 वैकेंसी भरी जाएंगी।
आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2025 को शुरू हुई और 14 दिसंबर तक चली। परीक्षा शहर की सूचना पर्ची 8 जनवरी, 2026 को जारी की गई। अब, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आईबी एमटीएस टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
एडमिट कार्ड में रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का पता, रिपोर्टिंग टाइम, फोटोग्राफ अन्य निर्देश शामिल हैं। टियर-1 एग्जाम ऑनलाइन होगा। इसमें 100 सवाल होंगे, हर सवाल 1 नंबर का होगा और समय 1 घंटा होगा। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आईबी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे, वे टियर-2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) के लिए एलिजिबल होंगे। परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी, ओरिजिनल फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी) और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।