Sainik School Candidate List: कक्षा 6, 9 के लिए चयनित, गैर-चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, ऐसे करें चेक

एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम एनटीए द्वारा 13 मार्च को जारी किया गया था।

एआईएसएसईई ने लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को रैंक किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एआईएसएसईई ने लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को रैंक किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 18, 2024 | 01:30 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 और 9 के लिए चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर उम्मीदवारों की पूरी सूची देख सकते हैं।

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2024 कक्षा 6 और 9 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 28 जनवरी को किया गया था। परीक्षा का परिणाम 13 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराया गया था।

एनटीए ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट परीक्षा में योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों की सूची है, जिन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रैंक दिया गया है। इस सूची में उम्मीदवारों का नाम, रैंक, वर्ग, रोल नंबर, आवेदन संख्या, कैट, कुल अंक जैसे विवरण शामिल हैं।

Also readSainik School Counselling 2024: एआईएसएसईई राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी, स्कूल स्वीकृति की लास्ट डेट 12 अप्रैल

Sainik School Candidate List: ऐसे देखें लिस्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके चयनित, गैर-चयनित अभ्यर्थियों की सूची आसानी से देख सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
  • Public Notice अनुभाग में, कक्षा 6 या 9 का लिंक दिया है उस पर क्लिक करें।
  • चयनित, गैर-चयनित अभ्यर्थियों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसमें अपनी कक्षा के अनुसार नाम, अंक और रैंक देखें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

बता दें कि जो उम्मीदवार प्रत्येक अनुभाग में न्यूनतम 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करता है, उसे सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा उत्तीर्ण माना जाता है। न्यूनतम अंकों का यह मानदंड एससी/एसटी उम्मीदवारों पर लागू नहीं है। सैनिक स्कूलों और नए सैनिक स्कूलों में प्रवेश केवल ई-काउंसलिंग मोड के माध्यम से होगा। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित कोई भी प्रश्न education@sainikschoolsociety.in पर भेजे जा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications