RUHS CUET Nursing 2025: आरयूएचएस सीयूईटी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, परीक्षा 25 मई को, जानें एडमिशन प्रक्रिया
आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से, नीट परीक्षा 2026-27 के अंकों के आधार पर मेरिट-कम-चॉइस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
Santosh Kumar | April 16, 2025 | 12:19 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (एमएमयू), जोधपुर से संबद्ध कॉलेजों में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज (16 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार जो आरयूएचएस नर्सिंग बीएससी फॉर्म या अन्य प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर ऐसा कर सकते हैं।
आरयूएचएस सीयूईटी नर्सिंग आवेदन पत्र 30 अप्रैल, 2025 तक भरा जा सकता है। जयपुर और जोधपुर के बीएससी नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को आरयूएचएस सीयूईटी परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है।
इस वर्ष, आरयूएचएस जयपुर ने एमएमयू जोधपुर के सहयोग से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा का नाम बदलकर आरयूएचएस सीयूईटी 2025 परीक्षा कर दिया है।
RUHS CUET Form 2025: 2025-26 सत्र में बिना नीट के प्रवेश
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर से सम्बद्ध राजकीय, स्ववित्तपोषित एवं निजी महाविद्यालयों में चल रहे स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए नीट आधारित प्रवेश प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
अब इस सत्र में पूर्व की भांति आरयूएचएस द्वारा आयोजित स्वयं की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट-कम-च्वाइस के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से, नीट परीक्षा 2026-27 के अंकों के आधार पर मेरिट-कम-चॉइस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी छात्रों को नीट यूजी 2026-27 में उपस्थित होना आवश्यक है।
Also read CG Nursing Exam 2025: सीजी बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
RUHS BSc Nursing Form 2025: प्रस्तावित पाठ्यक्रम
अधिसूचना के अनुसार सत्र 2025-26 में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल आरयूएचएस सीयूईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से ही होगा। एमएमयू जोधपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी प्रवेश इसी परीक्षा के माध्यम से होगा।
आरयूएचएस और एमएमयू द्वारा आयोजित आरयूएचएस सीयूईटी 2025 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करेगा। इनमें बैचलर ऑफ साइंस नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग), बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) और पैरामेडिकल यूजी पाठ्यक्रम शामिल हैं।
इसके अलावा बीएससी ऑप्थाल्मिक टेक्नीक (बीएससी ऑफ टेक), बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बीएससी एमएलटी) और बीआरटी जैसे कोर्स भी उपलब्ध होंगे। फार्मेसी में बी फार्मा और डीफार्मा कोर्स भी शामिल हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें