CG Nursing Exam 2025: सीजी बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 33 जिला मुख्यालयों में होगी। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं केवल बिलासपुर और रायपुर में होंगी।

सीजी व्यापम नर्सिंग परीक्षा के लिए आवेदन से संबंधित विवरण लेख में दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीजी व्यापम नर्सिंग परीक्षा के लिए आवेदन से संबंधित विवरण लेख में दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 2, 2025 | 07:50 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने बीएससी नर्सिंग, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट vyapamaar.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी व्यापम नर्सिंग परीक्षा के लिए आवेदन से संबंधित विवरण लेख में दिए गए हैं।

सीजी व्यापम द्वारा बीएससी, एमएससी एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, आवेदन त्रुटि सुधार तिथि एवं परीक्षा समय की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सीजी बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

CG Nursing Exam 2025: सीजी बीएससी नर्सिंग के लिए पात्रता

सीजी बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए पात्रता के अनुसार, उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। इसमें तीन मुख्य मानदंड शामिल हैं - राष्ट्रीयता, आयु और शैक्षणिक योग्यता। उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए। 31 दिसंबर, 2025 तक उनकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

सीजी बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी और यह कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें चार खंडों में विभाजित किया जाएगा - भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान।

Also readCG PAT 2025: छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए पंजीकरण vyapamcg.cgstate.gov.in पर शुरू, लास्ट डेट जानें

CG Nursing Entrance Exam 2025: सीजी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025

विवरण

तिथि/समय

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि

2 अप्रैल 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

25 अप्रैल 2025 सायं 5:00 बजे तक

त्रुटि सुधार

26 से 28 अप्रैल सायं 5:00 बजे तक

बी.एस.सी. नर्सिंग (संभावित परीक्षा तिथि एवं समय)

29 मई 2025 सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक

एम.एस.सी. नर्सिंग (संभावित परीक्षा तिथि एवं समय)

5 जून 2025 सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक

पोस्ट बेसिक नर्सिंग (संभावित परीक्षा तिथि एवं समय)

5 जून 2025 दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications